नई BYD eMax 7 और टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस में से कोनसी गाडी है सबसे बढ़िया?
BYD इंडिया ने हाल ही में अपनी नई और सबसे लक्ज़री eMax 7 इलेक्ट्रिक MPV लॉन्च करी है। कंपनी की यह नई इलेक्ट्रिक कार अपने लाइनअप में e6 MPV की जगह लेगी और उससे बढ़िया फीचर और परफॉरमेंस ऑफर करती है। अपने नए डिज़ाइन के साथ यह इलेक्ट्रिक कार और भी ज्यादा कम्फर्ट, रेंज, एडवांस टेक्नोलॉजी पेश करती है जो इसे सेगमेंट की बाकी गाड़ियों की तुलना में और भी ज्यादा कुशल और दमदार इलेक्ट्रिक कार बनाता है।
अपनी इन्ही क्षमताओं की वजह से इस गाडी का सेगमेंट में कोई कॉम्पिटिटर नहीं है। यह गाडी पेट्रोल से चलने वाली इनोवा हाईक्रॉस से सीधा मुक़ाबला करती है। इस लेख में हम बात करेंगे अगर आपके पास इतना बजट है तो आप कौन सी लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार लें, टोयोटा इन्नोवा हाईक्रॉस या BYD की नई eMax 7? आइए जानते हैं।
कम्फर्ट और फीचर्स

नई BYD eMax 7 में इनोवा हाइक्रॉस में ऑफर किया जाने वाला 10.1-इंच के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर यूनिट की तुलना में बड़ा 12.8-इंच रोटेटेबल टचस्क्रीन मिलता है। इनोवा हाइक्रॉस एक पैनोरमिक सनरूफ के साथ आती है जबकि BYD में फिक्स सनरूफ प्रदान करती है। पैसेंजर के बैठने की बात करें तो दोनों कारें बढ़िया सीटिंग प्रदान करती हैं।
BYD eMax 7 में वेन्टीलेटेड और पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट मिलती हैं जबकि इनोवा हाइक्रॉस में एक्सटेंडेबल लेग सपोर्ट के साथ पावर्ड सेकंड-रो सीटें मिलती हैं। इनोवा हाइक्रॉस में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और रियर विंडो सनशेड भी मिलते हैं जो BYD eMax 7 में नहीं आते हैं।
इनोवा हाइक्रॉस लगभग सभी आयामों में थोड़ी बड़ी है, यह कार 45 mm लंबी, 35 mm चौड़ी, 95 mm ऊंची और 50 mm लंबा व्हीलबेस है। दोनों MPV तीन रो की सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ आती हैं लेकिन इनोवा हाइक्रॉस 7- और 8-सीट लेआउट भी प्रदान करती है वहीँ BYD की eMax 7 6 और 7 सीट के विकल्पों में उपलब्ध है।
प्रदर्शन और रेंज
BYD की नई eMax 7 में एक फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जो बेस वेरिएंट में 161 hp और टॉप वेरिएंट में 201 hp की पावर प्रदान करती है 310 Nm के टॉर्क के साथ। eMax 7 में दो बैटरी विकल्प दिए गए हैं – 55.4 kWh और एक 71.8 kWh जो 420 km और 530 km की रेंज ऑफर करते हैं।
वहीँ टोयोटा की इनोवा हाइक्रॉस में आपको दो पावरट्रेन विकल्प मिलते हैं। पहला है एक 2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो 174 hp की पावर और 197 Nm का पीक टॉर्क बनाता है। और दूसरा 2.0-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन जो 186 hp की पावर बनाता है। ग्राहक इस गाडी में CVT या e-CVT गियरबॉक्स के विकल्प चुन सकते हैं।
कीमत
BYD eMax 7 ₹26.9 लाख की एक्स-शोरूम कीमत से शुरू होती है और इसका टॉप-स्पेस वैरिएंट ₹29.9 लाख की कीमत पर उपलब्ध है। जबकि टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस ₹18.92 लाख की कीमत से शुरू होती है अपने नॉन-हाइब्रिड वैरिएंट के लिए। वहीँ इसका स्ट्रांग-हाइब्रिड वेरिएंट ₹30.98 लाख की कीमत से शुरू होता है।
1 thought on “नई BYD eMax 7 और टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस में से कोन सी गाडी है सबसे बढ़िया ? पूरी जानकारी जानें”