भारत में जल्द लॉन्च होगी ऑडी की सबसे लक्ज़री Q6 ई-ट्रेन स्पोर्टबैक, जानें लॉन्च और कीमत

ऑडी Q6 ई-ट्रेन स्पोर्टबैक इलेक्ट्रिक कार

ऑडी ने नई लॉन्च की है अपनी नई Q6 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक जो पेश करती है कंपनी की नई डिज़ाइन लैंग्वेज हाई-टेक टेक्नोलॉजी और शानदार रेंज के साथ और टक्कट देगी BMW और मर्सिडीज़ की कारों को। नई Q6 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक कंपनी की Q6 इलेक्ट्रिक SUV का और भी ज्यादा स्टाइलिश मॉडल है जिसमे नई कूप स्टाइल की स्लोपिंग रूफलाइन पेश की जाती है। यह कार पहली जनरेशन की ऑडी TT स्पोर्ट्स कार से प्रेरित है और अपने स्लीक डिज़ाइन और बढ़िया एयरोडायनामिक्स के साथ कई लोगों को आकर्षित करेगी।

Q6 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक में क्या अंतर है पुराने मॉडल से

audi-q6-etron-sportback

भारत में जल्द लॉन्च होगी ऑडी की सबसे लक्ज़री Q6 ई-ट्रेन स्पोर्टबैक, जानें लॉन्च और कीमत
Source: Audi

यह कार अपनी नई कूप स्लोपिंग रूफलाइन के साथ 0.26 के ड्रैग गुणांक पेश करती है जो पुरानी Q6 के 0.28 से बेहतर है। इससे गाडी की परफॉरमेंस में भी बढ़ोतरी होती है इसी के साथ 24 Km की बढ़ी हुई रेंज भी ऐड होती है। यह कार अब एक बार चार्ज हो जाने पर 650 Km तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम है। स्पेस की बात करें तो नई ऑडी Q6 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक में 511 लीटर का स्पेस मिलता है जो रेगुलर Q6 ई-ट्रॉन के 526 लीटर से कम है।

पावरट्रेन और रेंज

नई 2025 ऑडी Q6 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 4 पॉवरट्रेन और कॉन्फ़िगरेशन के साथ लॉन्च होगी। इसका एंट्री-लेवल मॉडल 75.8 kWh की बैटरी के साथ आता है जो 545 Km की रेंज ऑफर करता है। यह कार अपनी रियर-व्हील ड्राइव सिंगल मोटर के साथ 248 hp की पावर पैदा करती है। स्पीड की बात करें तो यह कार मात्र 7.0 सेकंड में 0-100 kph की रफ़्तार पकड़ सकती है साथ ही 225 kW की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इसके बाद आते हैं Q6 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक के परफॉरमेंस और क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव मॉडल जो 94.9 kWh की बैटरी के साथ आते हैं और 656 Km और 606 Km की रेंज प्रदान करते है। इन वैरिएंट में सिंगल 302 hp मोटर या 382 hp ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जो 0 से 100 Kph की रफ़्तार मात्र 6.6 सेकंड और 5.9 सेकंड में हासिल करने में सक्षम है। यह दोनों वैरिएंट 260 kW और 270 kW की चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करते हैं।

फिर आता है इसका टॉप-स्पेस वैरिएंट, SQ6 स्पोर्टबैक मॉडल ऑल-व्हील ड्राइव 482 hp ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। यह कार अपनी बड़ी बैटरी के साथ 606 Km की रेंज प्रदान करती है और 270 kW की शानदार रेंज प्रदान करते हैं।

भारत में लॉन्च

ऑडी की नई Q6 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार (ईवी) पेश करेगी। यह कार 2024 के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है। लॉन्च के बाद यह कार स्कोडा ऑटो और वीडब्ल्यू औरंगाबाद प्लांट में सीकेडी किट से भारत में स्थानीय रूप से असेंबल की जा सकती है।

1 thought on “भारत में जल्द लॉन्च होगी ऑडी की सबसे लक्ज़री Q6 ई-ट्रेन स्पोर्टबैक, जानें लॉन्च और कीमत”

Leave a comment