Hero लांच करेगा अपनी सबसे प्रीमियम 125cc स्कूटर जो देगी Activa को कड़ा मुकाबला

नया हीरो डेस्टिनी 125

भारत की प्रसिद्ध टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर, हीरो मोटोकॉर्प भारत में जल्द अपना नया 2025 हीरो डेस्टिनी 125 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह कंपनी के 2018 डेस्टिनी के मॉडल से कई नए फीचर्स, डिज़ाइन और परफॉरमेंस ऑफर करता है जिससे यह हीरो का सबसे प्रसिद्ध पेट्रोल स्कूटर बन गया है।

यह स्कूटर सेगमेंट में सुजुकी, हौंडा, और TVS जैसे ब्रांड के साथ मुक़ाबला करने के लिए नए रिफ्रेश डिज़ाइन के साथ साथ कई नए फीचर अपग्रेड ऑफर करता है जिससे यह सेगमेंट में टक्कर देने में और सक्षम होगा। आइए जानते हैं नए हीरो डेस्टिनी 125 के बारे में और क्या है ख़ास इस नए स्कूटर में।

हाइलाइट्स

  • 2025 हीरो डेस्टिनी 125 तीन वेरिएंट में लॉन्च होगा – VX, ZX, और ZX+ जिसकी शुरुवाती कीमत ₹89,000 (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी।
  • नया डेस्टिनी नई हेडलाइट के साथ H-शेप के LED DRL, और LED टर्न इंडिकेटर ऑफर करता है
  • 2025 हीरो डेस्टिनी स्कूटर और भी ज्यादा रिफाइंड 124.6cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन ऑफर करता है जो 9 PS की पावर और 10.4 Nm का पीक टार्क।

नया डिज़ाइन और अपग्रेडेड फीचर्स

New-hero-destiny-125-scooter-price-and-launch-date
Source: Hero Motocorp

यह नया स्कूटर अपडेटेड बॉडी पैनल के साथ एक मॉडर्न और आकर्षक अप्पीक पेश करता है जो इसे बाकी स्कूटरों की तुलना में और भी लुभावना बनाते हैं। यह स्कूटर हीरो के ज़ूम स्कूटर की तरह एक स्पोर्ट अपील ऑफर करता है अपने स्पोर्टी एलॉय व्हील के साथ। कंपनी ने इसमें नए कॉपर एक्सेंट भी पेश किए हैं स्कूटर के साइड मिरर, बॉडीवर्क, और टेललाइट पर जिससे यह और भी यूनिक बन जाता है।

पुराने मॉडल की तुलना में नया डेस्टिनी नई हेडलाइट के साथ H-शेप के LED DRL, और LED टर्न इंडिकेटर ऑफर करता है जिससे यह सेगमेंट में एक मॉडर्न स्टान्स देने में सक्षम हो जाता है। साथ ही कंपनी इस स्कूटर के साथ नई पिलियन बैकरेस्ट भी ऑफर करेगी जिससे पैसेंजर कम्फर्ट और बढ़ जाता है।

इंजन और अपडेटेड परफॉरमेंस

2025 हीरो डेस्टिनी स्कूटर और भी ज्यादा रिफाइंड 124.6cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन ऑफर करता है जो 9 PS की पावर और 10.4 Nm का पीक टार्क ऑफर करने में सक्षम होता है। अपने दमदार इंजन के साथ यह स्कूटर कंपनी द्वारा क्लेम किए गए 50 Kmpl का माइलेज ऑफर करता है जिससे यह सेगमेंट का सबसे फ्यूल-एफिसिएंट स्कूटर बन जाता है।

नए 2025 हीरो डेस्टिनी मॉडल के ZX और ZX+ वेरिएंट में आपको फ्रंट डिस्क ब्रेक भी ऑफर किए जाएंगे बेहतर ब्रैकिंग के लिए जबकि सारे वैरिएंट में रियर ड्रम ब्रेक स्टैंडर्ड हैं। नए हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर को नए फ्रेम के साथ बनाया गया है जिसे 57 mm लंबा किया है। इससे स्कूटर का कुल व्हीलबेस 1,302mm का हो जाता है और यह बेहतर आराम और स्टेबिलिटी ऑफर करने में सक्षम हो जाता है।

कंपनीहीरो मोटोकॉर्प
मॉडलडेस्टिनी 125
इंजन124.6cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन
पावर9 PS
टार्क10.4 Nm
वेरिएंटVX, ZX, और ZX+
कीमत₹89,000 (एक्स-शोरूम) से शुरू

कीमत और वेरिएंट

2025 हीरो डेस्टिनी 125 तीन वेरिएंट में लॉन्च होगा – VX, ZX, और ZX+ जिसकी शुरुवाती कीमत ₹89,000 (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। लॉन्च के बाद यह स्कूटर हौंडा एक्टिवा 125, TVS जुपिटर 125 और हौंडा एक्सेस 125 जैसे स्कूटरों से मुक़ाबला करेगा।

डेस्टिनी के एंट्री लेवल VX वेरिएंट में आपको सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। जबकि ZX और ZX+ वेरिएंट में LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ऑफर किया जाएगा। साथ ही आपको इन वैरिएंट में 12-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, एक्सटेरियर फ्यूल लिड, पिलियन बैकरेस्ट, बैकलिट स्टार्टर स्विच और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स ऑफर किए जाएंगे।

Leave a comment