मारुती सुजुकी की आने वाली डिजायर हुई लांच से पहले पूरी तरह लीक, 11 नवंबर को होगा ऑफिसियल लांच

भारत में जल्द लॉन्च होने वाली मारुती सुजुकी की नई डिजायर हुई पूरी लीक

भारत में जल्द लॉन्च होने वाली नई 2025 मारुती सुजुकी डिजायर 11 नवंबर, 2024 को आधिकारिक तौर पर अपना डेब्यू करने के लिए तैयार है। ये कार अपने नए स्लीक एक्सटीरियर, शानदार और प्रीमियम इंटीरियर और एक बिल्कुल नए इंजन के साथ कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में अपनी प्रजेंस को और भी ज्यादा बढ़ाएगी। यह कार हाल ही में लॉन्च हुई स्विफ्ट से प्रेरणा लेती है और अपग्रेडेड स्टाइलिंग, इंटीरियर एलिमेंट्स और हाई-एंड उपकरण के साथ सभी कारों को टक्कर देगी और फिर से सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को बरकरार रखेगी।

स्लीक और रिफाइंड एक्सटेरियर

मारुति की नई डिजायर हुई लॉन्च से पहले पूरी लीक ! जानें क्या है नया और क्या होगी कीमत

मारुति की नई डिजायर हुई लॉन्च से पहले पूरी लीक ! जानें क्या है नया और क्या होगी कीमत
Source: NDTV

नई मारुती डिजायर में एक शानदार बाहरी रीडिज़ाइन मिलेगा जो इस गाडी को एक आधुनिक और पॉलिश लुक प्रदान करता है। इसमें दमदार फ्रंट प्रोफ़ाइल के लिए नया डिज़ाइन की गयी फ्रंट ग्रिल मिलेगी, स्पोर्टी लुक के लिए कार में नए डिज़ाइन किए गए फ्रंट और रियर बंपर भी शामिल हैं, आकर्षण के लिए LED डेटाइम रनिंग लाइट के साथ शार्प लाइटिंग यूनिट, साथ ही नए डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील, नई टेलगेट और नया बोनट भी मिलेगा जो इसे सेगमेंट में एक अच्छा कॉम्पिटिटर बनाता है। यह कार को दो नए एक्सटीरियर कलर – ब्लू और डीप रेड में देखा गया है जहाँ यह कार पूरी तरीके से देखी जा सकती है।

कटिंग-एज सुविधाओं से लेस प्रीमियम इंटीरियर

इंटीरियर में मारुती सुजुकी की नई डिजायर कई शानदार तकनीक के साथ अपग्रेडेड और आधुनिक सुविधाओं से लेस केबिन प्रदान किया जाएगा। इसी के साथ यह कार वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कम्पैटिबिलिटी के साथ एक नया 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक बड़ा मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID), सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेगमेंट में पहली इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स के साथ आएगी।

एडिशनल फीचर्स में नई डिजायर अपडेटेड डुअल-टोन डैशबोर्ड, इंटीग्रेटेड कंट्रोल के साथ तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स लेकर आएगी जो इस कॉम्पैक्ट सेडान की अपील को और भी ज्यादा बढ़ाते हैं।

नया दमदार Z-सीरीज़ का इंजन

2025 मारुती डिजायर स्विफ्ट में प्रदान किया जाने वाला 1.2-लीटर Z12E 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लेकर आती है जो 82 PS की पावर और 112 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ग्राहकों को और भी ज्यादा सहूलियत के लिए एक आटोमेटिक और एक मैन्युअल गियरबॉक्स भी प्रदान किया जाएगा। नई स्विफ्ट को देखते हुए नई मारुति सुजुकी की डिजायर आने वाले समय में एक CNG मॉडल भी पेश करेगी जो इसे और भी ज्यादा फ्यूल-एफिसिएंट ऑप्शन बनाता है।

कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में टक्कर

नए अपडेट के साथ मारुति सुजुकी की नई डिजायर होंडा अमेज, टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा जैसी गाड़ियों के साथ टक्कर करेगी। नई डिजायर के आगमन के साथ-साथ नई होंडा अमेज के लॉन्च के साथ कॉम्पैक्ट सेडान स्पेस में कम्पटीशन को और भी ज्यादा बढ़ाने की तैयारी कर रही है।

नई डिजायर के लॉन्च के साथ मारुती सुजुकी भारत में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी के रूप में इस गाडी को फिर से स्थापित करेगा। नए फीचर्स और नए डिज़ाइन के साथ नई मारुति डिजायर देश में कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में और भी ज्यादा कम्पटीशन को बढ़ाएगी जिससे ग्राहकों को और भी अच्छे विकल्प के साथ एक बढ़िया कार का अनुभव करने में मदद मिलेगी।

यह भी देखिए: Kia भारतीय मार्किट में लांच करेगा अपनी सबसे प्रीमियम गाडी जो मिलेगी किफायती कीमतों पर

1 thought on “मारुती सुजुकी की आने वाली डिजायर हुई लांच से पहले पूरी तरह लीक, 11 नवंबर को होगा ऑफिसियल लांच”

Leave a comment