भारत में जल्द लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड की नई इंटरसेप्टर 650, जानें कीमत और लॉन्च डेट

जल्द लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड की नई इंटरसेप्टर 650

रॉयल एनफील्ड जल्द अपनी इंटरसेप्टर 650 को 2025 मॉडल ईयर के लिए अपडेट करेगा, इस नई बाइक का लॉन्च जल्द होगा जिसमे कई नए फीचर्स और उपदटेस शामिल हैं। रॉयल एनफील्ड की नई 2025 इंटरसेप्टर 650 अपने साथ कई अपडेट लेकर आएगी जिसमे एक सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नई एलईडी टेल लैंप और इंडिकेटर, अपडेटेड स्विचगियर जैसे कई फीचर्स शामिल है।

रॉयल एनफील्ड 350cc, 450cc और 650cc केटेगरी में कई मोटरसाइकिलों पर काम कर रही है जिसमें जल्द ही नए मॉडल और अपडेट आने की उम्मीद है। इटली के मिलान में 2024 EICMA शो में कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, फ्लाइंग फ्ली, और अन्य नए उत्पादों के साथ शोकेस करने के लिए तैयारी कर रही है।

रॉयल एनफील्ड की नई बाइक की रेंज

Royal-enfield-interceptor-650-side-angle

भारत में जल्द लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड की नई इंटरसेप्टर 650, जानें कीमत और लॉन्च डेट
Source: Cycle World

हाल ही में, रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपडेटेड क्लासिक 350 पेश की है और इसके 350cc की दूसरी गाड़ियां जैसे हंटर 350, बुलेट 350 और मेट्योर 350 नए भी मिड-साइकिल अपडेट के साथ जल्द भारतीय बाजार में आने की तैयारी कर रही हैं। कंपनी जल्द अपनी 650cc लाइनअप में नई 2025 इंटरसेप्टर 650 को भी लेकर आने की तैयारी कर रही है जिसे हाल ही में प्रोडक्शन-स्पेस मॉडल के रूप में सड़कों पर टेस्टिंग करते हुए देखा है।

रॉयल एनफील्ड अपनी 650cc इंजन रेंज का विस्तार कर रही है जिसमें शॉटगन और सुपर मेट्योर जैसे मॉडल एक साथ लॉन्च किए जा रहे हैं। इसी के साथ कंपनी एक स्क्रैम्बलर मॉडल भी पेश करेगी जिसे इंटरसेप्टर बियर 650 का नाम दिया गया है। साथ ही रॉयल एनफील्ड की एक नई क्लासिक-स्टाइल ट्विन-सिलेंडर मॉडल के साथ भी डेवेलपमेंट के स्टेज में है जिसे जल्द किया जाना है।

डिज़ाइन और फीचर्स

रॉयल एनफील्ड की नई इंटरसेप्टर 650 कई नए डिज़ाइन फीचर्स को लेकर आने वाली है। इसमें एक नया सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आएगा जो हाल ही में लॉन्च की गई गुरिल्ला 450 और हिमालयन 450 की यूनिट में भी देखा गया है। नई इंटरसेप्टर 650 टेस्ट मॉडल में हाल के मॉडलों पर देखे गए USD फोर्क्स के बजाय पारंपरिक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स को बरकरार रखा गया है। अपडेट में एक एलईडी टेल लैंप और इंडिकेटर भी शामिल हैं।

इंजन और स्पेसिफिकेशन

नई रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 अपने इंजन में भी कई बदलावों को पेश कर सकती है लेकिन कई रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इंटरसेप्टर 650 में कोई बदलाव पेश किए बिना इस बाइक को लॉन्च कर सकती है। नई इंटरसेप्टर 650 अपने 270-डिग्री फायरिंग ऑर्डर वाले 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन को बरकरार रख सकती है। यह इंजन वर्तमान में 47 PS की शानदार पावर और 52 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है जो एक 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है।

नई अपडेटेड रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 लाइनअप में अतिरिक्त बदलावों को पेश कर सकती है। इसमें नए कलर ऑप्शन और ग्राफ़िक्स जैसे कई नए अपडेट शामिल हैं। नई इंटरसेप्टर 650 ब्लैक अलॉय व्हील्स, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल ABS, स्लिपर और असिस्ट क्लच, राउंड मिरर और ट्विन एग्जॉस्ट पाइप जैसी प्रमुख विशेषताएँ भी लेकर आ सकती है जो इसे सेगमेंट की बाकी गाड़ियों से अलग बनाता है।

Leave a comment