भारत में नवंबर महीने में लॉन्च होंगी यह 3 बिलकुल नई कारें
नवंबर महीने की शुरुवात भारत में कई आकर्षक कारों के लॉन्च के साथ होगी जहाँ कार प्रेमियों की मनपसंद कंपनियों की गाड़ियां भारत की सड़कों पर उतरेंगी इस महीने। देश के बढ़ते ऑटोमोटिव सेक्टर में जल्द ऐड होंगी यह शानदार गाड़ियां जो ग्राहकों के बढ़ते उत्साह को और भी ज्यादा बढ़ाएंगी।
इनमे स्कोडा, मारुति सुजुकी, और मर्सिडीज़-बेंज जैसे ब्रांड शामिल हैं जो जल्द अपनी गाड़ियों के लॉन्च से भारतीय सड़कों को और भी चमकाएंगे। आइए जानते हैं भारत में नवंबर महीने में लॉन्च होने वाली इन आकर्षक गाड़ियों के बारे में।
1. मारुति सुजुकी eVX

सबसे पहले आएगी मारुति सुजुकी की नई eVX इलेक्ट्रिक कार जिसे नवंबर 4 को पेश किया जाएगा मिलान में। यह कार भारत में जनवरी में होने वाले मोबिलिटी शो में शोकेस होगी और मार्च में ऑफिसियल लॉन्च हो सकती है। इसे पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट फॉर्म में शोकेस किया गया था जो अब वैश्विक स्तर पर 4 नवंबर को मिलान, इटली में पेश होगी।
यह कार पेश करेगी कंपनी का नया डिज़ाइन, बेहतरीन ड्राइविंग के साथ लम्बी रेंज और शानदार फीचर्स से भरा इंटीरियर। मारुति की नई eVX दो बैटरी पैक के विकल्प के साथ आएगी और पेश करेगी 500 Km से ज्यादा की रेंज और अपने साथ लेकर आएगी ADAS जैसे एडवांस फीचर्स को। नई eVX को भारत में मारुती सुजुकी के गुजरात प्लांट में बनाया जाएगा जहाँ से इसे यूरोप के बाजार और जापान जैसे देशों में एक्सपोर्ट भी किया जाएगा।
2. स्कोडा काइलैक
इसके बाद आती है स्कोडा की नई काइलैक जिसे हाल ही में शोकेस किया गया था कैमोफ्लॉज के रूप में। यह कार भारत के सब-4 मीटर सेगमेंट में आएगी और टाटा पंच, मारुती ब्रेज़ा और हुंडई वेन्यू जैसी गाड़ियों के साथ मुक़ाबला करेगी।
यह गाड़ी स्कोडा की कुषाक की तरह VW के MQB-A0-IN प्लेटफार्म बस आधारित होगी और कई नए एडवांस फीचर्स के साथ आएगी जो सेगमेंट में पहले स्टैण्डर्ड फीचर्स होंगे। स्कोडा की नई काइलेक नए 1.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑफर करेगी और 6 स्पीड के मैन्युअल या आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ खरीदा जा सकता है।
3. मारुति सुजुकी डिजायर
इसके बाद आती है मारुति सुजुकी की नई डिजायर जो 11 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। यह कार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान में से एक है और फिर से अपने सेगमेंट को डोमिनेट करने के लिए आ रही है। यह मारुति सुजुकी के नए डिज़ाइन और बढ़िया फीचर्स के साथ सेगमेंट में पहली बार ऑफर किए जाने वाले फीचर्स और टेक्नोलॉजी को ऑफर करेगी।
लॉन्च के बाद नई डिजायर हुंडई की औरा और टाटा टीगोर जैसी गाड़ियों के साथ मुकाबला करेगी। यह कार नई स्विफ्ट में ऑफर किए जाने वाले Z-सीरीज के इंजन को ऑफर करेगी जो 1.2-लीटर में आएगा और 82 hp की पावर और 112 Nm का पीक टार्क ऑफर करता है।
1 thought on “नवंबर में लॉन्च होंगी भारत में 3 नई गाड़ियां, जानें कीमत और लॉन्च डेट”