अब इतनी सस्ती कीमत पर मिलेगा Bajaj का चेतक EV 35 सीरीज, मिलेंगे सबसे ज्यादा फीचर

बजाज चेतक EV 35 सीरीज है ब्रांड की किफायती और फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज चेतक भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है जिसमे आपको मिलती है कमाल की परफॉरमेंस, आधुनिक फीचर और लम्बी रेंज। इस बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब आपको मिलेंगे ज्यादा फीचर, नई टेक्नोलॉजी व काफी सारे जरुरी बदलाव। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बजाज ऑटो ने 3 वैरिएंट में लांच किया जिनमे शामिल हैं 3501, 3502 और 3503। बजाज ने इसके दो वैरिएंट 3501 और 3502 की कीमत को रिवील कर दिया है जो है ₹1.20 लाख और ₹1.27 लाख रुपए एक्स-शोरूम।

बजाज ऑटो के इस बजाज चेतक इलेक्ट्रिक के नए 35 सीरीज में आपको मिलता है एक बिलकुल नया फ्रेम जिसमे मिलेगी एक 3.5kW की पावरफुल लिथियम-आयन IP67 बैटरी। कंपनी ने इसके फ्रेम को नया डिज़ाइन स्कूटर के स्पेस को बढ़ाने के लिए दिया है जिसके बाद ये ज्यादा यूटिलिटी का व्हीकल बन जायेगा। नए बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको नई LED लाइट, नई टेल लाइट व कुछ प्रीमियम दिखने वाले ग्राफ़िक भी देखने को मिल जाते हैं। इस सबके साथ इस इ-स्कूटर की लुक पहले के मुकाबले काफी ज्यादा प्रीमियम बन चुकी है।

Bajaj Chetak EV
Bajaj Chetak EV

नए बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की 35 सीरीज में आपको अब एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर देखने को मिल जायेगा जिसम सबसे पहले शामिल है एक बड़ी TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसमे आपको मोबाइल कनेक्टिविटी, म्यूजिक प्लेयर, जीपीएस, मैप व और भी बोहोत सी आधुनिक फीचर देखने को मिल जाएगी। साथ ही राइडर के आराम को देखते हुए बजाज ऑटो ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम दिया जो आपको काफी आरामदायक राइड देगा। नए बजाज चेतक इलेक्ट्रिक में आगे की तरफ डिस्क व पीछे के टायर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं जो एक काफी बढ़िया कण्ट्रोल देते हैं।

इस नए बजाज चेतक 35 सीरीज इ-स्कूटर में अब आपको मिलेगा एक 950W का क्विक चार्जर जो स्कूटर को जीरो से 80% चार्ज केवल तीन घंटों में कर देगा। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक 4000W की पावरफुल मोटर जिसकी परफॉरमेंस डिटेल अभी बजाज ऑटो ने सामने नहीं रखी हैं। अगर आपको भी एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए किफायती कीमत में एक प्रीमियम इ-स्कूटर की तलाश है तो बजाज ऑटो के इस नए चेतक सीरीज को आप खरीद सकते हैं। स्कूटर को आप अपने नज़दीकी शोरूम या फिर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से भी बुक कर सकते हैं।

यह भी देखिए: MG मोटर का 49 प्रतिशत सेल आ रहा है केवल Windsor EV के साथ – क्या है ऐसा इस गाडी में ख़ास?

Leave a comment