473Km रेंज और दो बैटरी ऑप्शन के साथ सामने आई नई Hyundai Creta EV

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में आपको मिलेगी 473 किलोमीटर की लम्बी रेंज और दो बैटरी ऑप्शन

हुंडई ने आखिर लम्बे इंतज़ार के बाद अपनी नई इलेक्ट्रिक क्रेटा को किया रिवील। नई क्रेटा इलेक्ट्रिक को काफी लम्बे समय से टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा है जिसके आज कोरियाई ब्रांड ने भारत में रिवील कर दिया है। नई इलेक्ट्रिक क्रेटा में आपको मिलने वाले हैं दो बैटरी ऑप्शन और एक कमाल की परफॉरमेंस। आने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में 17 जनवरी के दिन हुंडई मोटर कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक क्रेटा को डेब्यू करने वाली है जहाँ इस गाडी की पूरी डिटेल आपके सामने होगी। नई क्रेटा को ब्रांड ने काफी प्रीमियम डिज़ाइन और हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी के साथ बनाया है जो इसे एक प्रीमियम सेगमेंट में लाती है।

Hyundai Creta Electric
Hyundai Creta Electric

नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में आपको मिलने वाले हैं दो बैटरी ऑप्शन जिनमे शामिल है 42kWh और 51.4kWh बैटरी पैक। इन बैटरी पैक के साथ नई क्रेटा इलेक्ट्रिक देगी ARAI-क्लैमेड रेंज 390 किलोमीटर और 473 किलोमीटर। ये एक काफी बढ़िया रेंज है इस प्रकार की हाई-एन्ड गाडी के लिए। साथ ही कंपनी ने इसकी परफॉरमेंस की कुछ जानकारी दी जहाँ बता की नई इलेक्ट्रिक क्रेटा जीरो से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड मात्र 7.9 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक कार में में आपको तीन ड्राइविंग मोड देखने को मिलेंगे – इको, नार्मल और स्पोर्ट्स। साथ ही इसमें कंपनी ने सिंगल पेडल ड्राइविंग का फीचर भी दिया है जिसे हुंडई i-Pedal टेक्नोलॉजी के नाम से बताती है।

नई क्रेटा इलेक्ट्रिक में आपको कमाल की परफॉरमेंस और लम्बी रेंज के साथ चार्जिंग भी काफी बढ़िया मिलती है। इस गाडी के DC फास्ट चार्जर के साथ ये 10 से 80 प्रतिशत की चार्जिंग मात्र 58 मिनट में कर लेगी वहीं इसके AC वाल चार्जर के साथ ये 10 से 100 प्रतिशत चार्ज मात्र 4 घंटों में होंगे में सक्षम है। ये एक काफी बढ़िया चार्जिंग टाइम है इस प्रकार की पावरफुल इलेक्ट्रिक कार के लिए।

Hyundai Creta Electric
Hyundai Creta Electric

अगर डिज़ाइन की बात करें तो नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का डिज़ाइन लगभग ICE क्रेटा जैसा ही है केवल कंपनी ने इसके आगे और पीछे वाले बम्पर में कुछ बदलाव किये हैं। साथ ही इस गाडी में अब आपको काफी सरे कलर ऑप्शन मिलते हैं जिनमे 8 मोनोटोनी, दो ड्यूल-टोन और तीन मैट कलर ऑप्शन उपलब्द हैं। इन कलर स्कीम के साथ नई इलेक्ट्रिक क्रेटा काफी बढ़िया रोड प्रेजेंस बनाने वाली है। इस गाडी के लुक को और दमदार बनाते हैं हुंडई के बिलकुल नए ऐरो-ऑप्टिमाइज़ एलाय व्हील जो इसे एक प्रीमियम सेगमेंट की गाडी वाला लुक देते हैं।

फीचर की बात करें तो नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में आपको काफी सारे हाई-एन्ड फीचर देखने को मिलेंगे जिनमे शामिल है इसकी नई 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, ADAS की सेफ्टी, पैनोरमिक सनरूफ, क्लाइमेट कण्ट्रोल, हेड्स-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, कीलेस एंट्री, 6-एयर बैग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, ABS ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, तीन ड्राइविंग मोड, फास्ट चार्जर व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर।

नई हुंडई क्रेटा मार्किट में आते ही काफी बढ़िया रिजल्ट लेकर आएगी और इसका मुकाबला होगा आने वाली मारुती सुजुकी इ विटारा और महिंद्रा की बिलकुल नई BE6 इलेक्ट्रिक कार के साथ। ये एक काफी बढ़िया और पावरफुल इलेक्ट्रिक कार होने वाली है जो आपको एक कमाल का ड्राइविंग अनुभव देगी।

यह भी देखिए: मात्र ₹1,600 रुपए की आसान किस्तों पर खरीदें Honda Activa 6G स्कूटर – डिटेल

Leave a comment