Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार में आपको मिलती है दमदार परफॉरमेंस और लक्ज़री फीचर
भारत में अभी के समय में एक से बढ़ कर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाड़ियां मौजूद हैं जिनमे आपको मिलती है कमाल की परफॉरमेंस और लम्बी रेंज। आज हम जिस इलेक्ट्रिक कार की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है किआ EV6 जिसमे आपको मिलती यही 708 किलोमीटर की शानदार रेंज। साथ ही कोरियाई ब्रांड ने इस इलेक्ट्रिक कार में दिए हैं सभी आधुनिक टेक के फीचर जो इसे एक लक्ज़री लुक और प्रीमियम रोड प्रेजेंस देती है। आइये जानते हैं क्या है इस इलेक्ट्रिक कार में ख़ास और क्या रहेगी कीमत।
आधुनिक डिज़ाइन और प्रीमियम फीचर

नई किआ EV6 भारत के अंदर एक बहुत ही अनोखे डिज़ाइन के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको किआ के ट्रेडिशनल डिज़ाइन से हैट के एक अलग और आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको फ्यूचरिस्टिक और एयरोडायनामिक बॉडी देखने को मिल जाती है, जो की इस कार में दयनामिस्म और पर्पस को दिखलाती है। इस नई किआ EV6 इलेक्ट्रिक कार में आपको किआ की टाइगर नोज ग्रिल भी एक नए अपडेटेड डिज़ाइन के साथ देखने को मिल जाती है।
नई EV6 में आपको मॉडर्न लक्ज़री और टेक्नोलॉजी का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको ड्राइवर फोकस कॉकपिट देखने को मिल जाता है, जो साफ़ लाइन और हाई क्वालिटी मटेरियल के साथ आता है। इस कार में आपको मिनिमलिस्ट डिज़ाइन फिलोसोफी देखने को मिल जाती है। ये कार बड़ी कर्व डिस्प्ले के साथ आती है, जो की इसके डैशबोर्ड में देखने को मिल जाती है। यह डिस्प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करती है। इस इलेक्ट्रिक कार में ADAS, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, फास्ट चार्जर, डायमंड कट एलाय व्हील, LED लाइट, बड़ा बूट स्पेस, व सभी प्रकार के सेफ्टी फीचर मिलते हैं जो इसे एक लक्ज़री व्हीकल बनाते हैं।
यह भी देखिए: 130Km रेंज और स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ लांच हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर – जानिए कीमत?
मिलती है कमाल की परफॉरमेंस और 708Km की रेंज
नई किआ EV6 इलेक्ट्रिक कार में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको 77.4kWh की बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी EV6 इलेक्ट्रिक कार में 708 किलोमीटर की रेंज एक सिंगल चार्ज पे बड़े ही आराम से देदेती है। इस कार में आपको दो प्राकर के ड्राइवट्रैन देखने को मिल जाते है: फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) और आल व्हील ड्राइव (AWD)।
जहा पे EV6 में आपको फ्रंट व्हील ड्राइव में 229 PS की पावर और 350 Nm का पीक टार्क देखने को मिलता है, वही इसके आल व्हील ड्राइव में आपको 325 PS की पावर और 605 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। अगर बात करें इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड की तो इसमें आपको 192 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिलती है और वो भी एक कमाल की अक्सेलरेशन के साथ। अगर आपको एक परफॉरमेंस फोकस इलेक्ट्रिक कार की तलाश है तो Kia EV6 आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती है।
बैटरी क्षमता | 77.4 kWh |
रेंज | 708 km |
ड्राइवट्रैन प्रकार | फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) और ऑल व्हील ड्राइव (AWD) |
FWD पावर | 229 PS |
FWD पीक टार्क | 350 Nm |
AWD पावर | 325 PS |
AWD पीक टार्क | 605 Nm |
क्या रहेगी कीमत?
किआ EV6 भारत के अंदर अपने सेगमेंट में एक बहुत ही आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आती है। इस कार में आपको मॉडर्न फीचर, स्टाइलिश डिज़ाइन और दमदार परफॉरमेंस का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। इस कार को भारत के अंदर किआ मोटर ने बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और किफायती कीमत पे लांच किया है। इस Kia EV6 कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹60.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹65.98 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
यह भी देखिए: TVS के सबसे पावरफुल iQube ST इ-स्कूटर में मिलेगी 150km की रियल वर्ल्ड रेंज – जानिए कीमत?