OMG! अब इतनी सस्ती कीमत पर मिलेगी KTM की पावरफुल Duke बाइक – जानिए क्या रहेगी EMI?

KTM Duke 125 है देश की सबसे सस्ती प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक

KTM भारत की जानी मानी स्पोर्ट्स बाइक ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम मोटरसाइकिल मिल जाती है। ब्रांड ने भारत में अपनी सभी सेगमेंट की बाइक उतारी जिसके बाद इसे काफी पसंद किया गया। KTM की सबसे सस्ती बाइक है Duke 125 जो एक प्रीमियम व स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ एक अच्छी परफॉरमेंस के साथ भी आती है। इस बाइक में आपको आधुनिक फीचर और एक बढ़िया राइडिंग एक्सपेरिएंस मिलता है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकता है। आइये जानते हैं इस बाइक की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या रहेगी इसकी पूरी कीमत।

मिलता है आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

KTM Duke 125 Bike
KTM Duke 125 Bike

KTM Duke 125 में आपको आकर्षक स्पोर्टी डिज़ाइन और प्रीमियम फीचर देखने को मिल जाते है। ये बाइक टू पीेछे कंस्ट्रक्शन फ्रेम का इस्तेमाल करती है। नई KTM Duke 125 बाइक में आपको रोबस्ट स्टील ट्रेलिस का मुख्य फ्रेम दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक का सबफ्रेम हलके एल्युमीनियम से बनाया गया है। KTM 125 Duke में आपको न केवल हल्का वजन दिया गया है बल्कि इसका ये इनोवेटिव डिज़ाइन इसकी डियूराबिलिटी को भी बढ़ाता है। ये एक पावरफुल बाइक होने के साथ साथ काफी प्रीमियम व स्पोर्टी लुक के साथ भी मिलती है।

KTM की ये मोटरसाइकिल ऊँची ग्राउंड क्लीयरेंस और शार्प लीन एंगल के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको LED हेडलाइट और टेल लाइट दी गई है। यह LED लाइटिंग इस मोटरसाइकिल को एग्रेसिव और मॉडर्न लुक देती है। KTM 125 Duke में आपको फुल्ली डिजिटल LCD डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। ये LCD डिस्प्ले स्पीड, फ्यूल लेवल और गियर पोजीशन जैसी जरुरी जानकारी को राइड के दौरान दिखता है। इस बाइक में आपको मोबाइल कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी मिल जाता है जो इसे और भी आधुनिक बनाता है।

हाई-परफॉरमेंस के साथ मिलेगी बढ़िया माइलेज

KTM की नई 125 Duke मोटरसाइकिल एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में लाइ गई है। इस मोटरसाइकिल में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। KTM ने अपनी 125 Duke मोटरसाइकिल में 124.9 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। ये पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 14.5 PS की पीक पावर और 12 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा KTM 125 Duke में आपको 46.92 किलोमीटर प्रतिलीटर की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है। और इस बाइक का कुल वजन मत्र 159 किलोग्राम है जो इसे एक बढ़िया परफॉरमेंस और माइलेज देने में मदत करता है।

इंजन124.9 cc सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड
पावर14.5 PS
पीक टार्क12 Nm
माइलेज46.92 Km/l
वजन159kg

क्या रहेगी इस बाइक की कीमत?

KTM की 125 Duke भारत के अंदर अपनी हाई क्वालिटी, फीचर और परफॉरमेंस के कारण भारतीय ग्राहकों और मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट दवारा पसंद की जाती है। भारत के अंदर इस मोटरसाइकिल को KTM कंपनी ने बहुत ही एग्रेसिव और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.81 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इसके अलावा KTM कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

कीमत (On-Road)₹2,02,195
डाउन पेमेंट₹20,000
किस्त₹6,276
टेन्योर3 साल
इंटरेस्ट9.0%

यह भी देखिए: यामाहा के Aerox 155 स्कूटर को खरीदना हुआ आसान, जानिए क्या है EMI प्लान

Leave a comment