195km की लम्बी रेंज के साथ केवल ₹25,000 में घर लाएं Ola का सुपर-फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला के सबसे पावरफुल S1 प्रो जनरेशन-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी 195km की लम्बी रेंज

ओला इलेक्ट्रिक का सबसे पावरफुल व हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है S1 प्रो जनरेशन-2 जिसमे आपको मिलती है सिंगल चार्ज पर 195km की लम्बी रेंज। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी एक किफायती कीमत पर बेचती है जिसके बाद ये देश का सबसे मनपसंद इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है। इस इ-स्कूटर में आपको न केवल परफॉरमेंस बढ़िया मिलती है बल्कि इसमें आपको फीचर भी काफी आधुनिक मिल जाते हैं। ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप एक आसान EMI प्लान के साथ भी खरीद सकते हैं।

ओला S1 प्रो जनरेशन-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत है ₹1,34,999 रुपए एक्स-शोरूम और अगर ऑन-रोड कीमत की बात करें तो ये इ-स्कूटर आपको मिलेगा ₹1,60,242 रुपए की ऑन-रोड कीमत पर। आप इस इ-स्कूटर को केवल ₹25,000 रुपए की डाउन पेमेंट देकर भी घर ला सकते हैं जिसके बाद आपको ₹4,545 रुपए की आसान किस्त भरनी होगी अगले 3 सालों तक। ये एक काफी बढ़िया डील है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

Ola S1 Pro Electric Scooter
Ola S1 Pro Electric Scooter
कीमत (ऑन-रोड) ₹1,60,242
डाउन पेमेंट₹25,000
किस्त₹4,545
इंटरेस्ट8%
टेन्योर3 साल

ओला S1 प्रो एक हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको मिलती है एक पावरफुल 4500W की BLDC हब-माउंटेड मोटर जिसके साथ स्कूटर 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाता है एक बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ। इस इ-स्कूटर को पावर मिलती है इसकी 4kW IP67 रेटिंग वाली लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ। स्कूटर एक बार पूरा चार्ज होने पर देता है 195 किलोमीटर की IDC रेंज जो रियल वर्ल्ड में आपको 150 किलोमीटर से अधिक आसानी से मिल जाती है।

S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक फास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो इसे मात्र 5 घंटों में पूरी तरह से चार्ज कर देता है। इस हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर आपको 8 साल की वारंटी भी मिल जाती है जो स्कूटर को काफी बढ़िया ऑप्शन बना देती है। इस इ-स्कूटर में आपको काफी बढ़िया राइडिंग एक्सपेरिएंस मिलेगा जो आपके रोजाना के इस्तेमाल में आपको काफी मदत करेगा।

ओला S1 प्रो जनरेशन-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फीचर भी काफी एडवांस मिल जाते हैं। इसमें आपको एक 7-इंच की मोबाइल कनेक्टिविटी वाली डिस्प्ले मिलती है जिसमे आप नोटिफिकेशन अपडेट, नेविगेशन,जीपीएस, मैप, कीलेस एंट्री, और बोहोत से आधुनिक फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। S1 प्रो में आपको एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, कीलेस एंट्री, व आधुनिक फीचर मिल जाते हैं। साथ ही इसमें आपको हिल होल्ड, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड व और भी फीचर मिलते हैं। अगर आपको रोजाना के इस्तेमाल के लिए एक हाई-एन्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनेगा।

यह भी देखिए: मारुती सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक गाडी e Vitara आएगी 17 जनवरी को सामने – क्या रहेगी कीमत?

Leave a comment