Brezza, Venue और Sonet सबसे बढ़िया है ये नई कॉम्पैक्ट SUV – केवल ₹7.89 लाख रुपए से शुरू

नई स्कोडा Kylaq है सबसे सेफ, पावरफुल और फीचर लोडेड कॉम्पैक्ट SUV

नई स्कोडा Kylaq एक पावरफुल और हाई-परफॉरमेंस कॉम्पैक्ट SUV है जिसमे आपको मिलती है एक कमाल की टेक्नोलॉजी और आधुनिक फीचर। इस गाडी का मुकाबला है हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV 3XO, किआ सॉनेट, मारुती सुजुकी ब्रेज़्ज़ा और टाटा नेक्सॉन के साथ। अगर कम्पटीशन की बात करें तो नई स्कोडा Kylaq हर प्रकार से इन दूसरी कॉम्पैक्ट SUV से आगे है। इस गाडी में आपको स्कोडा का प्रीमियम टच, 115 हार्सपावर, आधुनिक फीचर और काफी लक्ज़री इंटीरियर मिल जाता है। आज देश में इस गाडी को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है व अगर कीमत की बात करें तो नई स्कोडा Kylaq केवल ₹7.89 लाख रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर मिल जाती है।

इंजन व परफॉरमेंस

Skoda Kylaq
Skoda Kylaq

स्कोडा Kylaq भारत के अंदर अपने सेगमेंट में बहुत अच्छी परफॉरमेंस के साथ आती है। इस कार में Skoda कंपनी ने 1 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो निकालता है 115hp की पावर और 178 Nm का पीक टार्क। इसके अलावा इस कार में आपको छे स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स और छे स्पीड का आटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी देखने को मिल जाता है। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है जो इस गाडी को दूसरी गाड़ियों से अलग करती है। ये एक प्रीमियम SUV है जो आपको काफी बढ़िया ड्राइविंग एक्सपेरिएंस और आनंद देने वाली है।

Skoda Kylaq एक नई सब कॉम्पैक्ट SUV है जो की मॉडर्न सॉलिड डिज़ाइन के साथ आती है। इस कार में आपको क्लीन लाइन और स्ट्रांग बॉडी देखने को मिल जाती है जो इसे एक प्रीमियम व दमदार लुक देती है। इसके अलावा ये स्कोडा Kylaq में आपको आधुनिक टेक के फीचर मिलते हैं जो कार को काफी लक्ज़री लुक देते हैं। इस स्कोडा में आपको फ्रंट में बोल्ड और ग्लॉसी काली ग्रिल देखने को मिल जाती है। Kylaq में आपको आकर्षक LED डे टाइम रनिंग लाइट और प्रोजेक्टर हेडलाइट मिलते हैं। साथ ही इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और डिजिटल क्लस्टर आता है जिसके साथ आप एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो को इस्तेमाल कर पाएंगे।

नई स्कोडा Kylaq की 3995 mm लम्बी, 1783 mm चौड़ी और 1619 mm ऊँची है व साथ में इस गाडी में आपको 2566 mm का अच्छा व्हीलबेस भी देखने को मिल जाता है। ये कार अपने कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के लिए पसंद की जाती है जिसके कर्ण इसको अर्बन ड्राइविंग के लिए आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है और इसे पार्क करना भी आसान पड़ता है। Skoda Kylaq के रियर में आपको स्लिवर स्किड प्लेट, LED टेल लाइट और रिफ्लेक्टर देखने को मिल जाते है।

कीमत व EMI प्लान

स्कोडा ने अपनी इस नई सब कॉम्पैक्ट SUV में ABS और EBD जैसे फीचर दिए है। साथ ही Kylaq के अंदर छे एयर बैग भी देखने को मिल जाते है। इस कार को स्कोडा ने भारत में बहुत आकर्षक कीमत पे लांच किया है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹7.89 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹12.29 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा स्कोडा Kylaq के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले गए है जिसके कारण इसको खरीद पाना और भी ज्यादा सरल हो जाता है।

कीमत (ऑन-रोड)₹8.95 लाख
डाउन पेमेंट1,84,909
किस्त15,087
टेन्योर5 साल
इंटरेस्ट9.2%

Leave a comment