अब आप मात्र ₹12,000 की आसान EMI पर खरीद सकते हैं Tata Punch गाडी – देखिए पूरा प्लान

टाटा Punch में मिलेंगे बेहतरीन फीचर

टाटा मोटर जो की एक मशहूर भारतीय कार बनाने वाली कंपनी है जो देश के ऑटोमोटिव मार्किट में एक महत्वपूर्ण जगह रखती है। टाटा अपने मजबूत और रिलाएबल गाड़ियों के लिए जानी जाती है और यह हमेशा से भारतीय ग्राहकों की अलग-अलग ज़रूरतों को समझकर उन्हें पूरा करती आयी है। Tata की Punch एक छोटी SUV है जो स्टाइल, प्रक्टिकलिटी और वैल्यू का अच्छा मिक्स देती है। तो चलिए जानते है इस कार में क्या ख़ास चीज़े देखने को मिलती है।

  • पावरफुल इंजन के साथ मिलती है दमदार परफॉरमेंस।
  • 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

बात अब अगर इस कार के डिज़ाइन की बात करे तो टाटा Punch का डिज़ाइन काफी बोल्ड और मॉडर्न देखने को मिलता है जो शहरी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। इसकी छोटी साइज सिटी ड्राइविंग के लिए इसे बिलकुल फिट बनाती है और यह रोड पर अपना एक कॉंफिडेंट लुक दिखाती है। पंच की लम्बाई 3827 mm, चौड़ाई 1742 mm और ऊंचाई 1615 mm तक मिलती है जो इसे बढ़िया साइज देती है।

टाटा Punch में कई ऐसे फीचर दिए गए हैं जो ड्राइविंग को और बेहतर बनाते हैं और सफर कर रहे लोगो को आराम और सुरक्षा प्रदान करते हैं। इस गाडी का मुख्य फीचर उसका एडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो की 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट भी मिलता है। यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी ड्राइवर को आसानी से नेविगेशन, म्यूजिक और कम्युनिकेशन का एक्सेस दे देती है जब वो गाडी चला रहे होते हैं।

पावरफुल इंजन के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

बात अब अगर परफॉरमेंस की करे तो टाटा Punch एक ही इंजन विकल्प के साथ मिलती है जो है 1.2-लीटर थ्री-सिलिंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन। साथ ही इसमें एक CNG विकल्प भी दिया गया है। पेट्रोल वर्शन में यह इंजन 88 PS की पावर और 115 Nm टार्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल या 5-स्पीड AMT के साथ उपलब्ध है। CNG वर्शन में यह इंजन 73.5 PS की पावर और 103 Nm टार्क उत्पन्न करता है और यह सिर्फ मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।

इंजन पावरटार्कट्रांसमिशन
पेट्रोल (1.2-लीटर)88 PS115 Nm5-स्पीड मैन्युअल या 5-स्पीड AMT
CNG (1.2-लीटर)73.5 PS103 Nm5-स्पीड मैन्युअल

जानिये कितनी है कीमत

टाटा Punch की कीमत मार्किट में काफी कॉम्पिटिटिव है जो अलग-अलग तरह के ग्राहकों को ध्यान में रखती है। Punch की एक्स-शोरूम कीमत ₹6.00 लाख से शुरू होती है और ₹10.15 लाख तक जाती है जो वैरिएंट और फीचर के ऊपर निर्भर करती है। यह कीमत Punch को उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाती है जो पहली बार कार खरीद रहे हैं, सिटी में रहते हैं या उन फैमिली के लिए जो एक रिलाएबल और कॉम्पैक्ट SUV चाहते हैं।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
Punch Pure₹6,00,000₹1,20,000₹12,033
Punch Pure Opt₹6,70,000₹1,34,000₹13,035
Punch Adventure₹7,00,000₹1,40,000₹13,474
Punch Pure CNG₹7,23,000₹1,44,600₹13,845
Punch Adventure Rhythm₹7,35,000₹1,47,000₹13,985
Punch Adventure S₹7,60,000₹1,52,000₹14,391
Punch Adventure AMT₹7,60,000₹1,52,000₹14,391
Punch Adventure CNG₹7,95,000₹1,59,000₹14,839
Punch Adventure Rhythm AMT₹7,95,000₹1,59,000₹14,839
Punch Adventure Plus S₹8,10,000₹1,62,000₹15,035
Punch Adventure S AMT₹8,20,000₹1,64,000₹15,199
Punch Adventure Rhythm CNG₹8,30,000₹1,66,000₹15,362
Punch Accomplished Plus₹8,35,000₹1,67,000₹15,412
Punch Accomplished Plus Camo₹8,45,000₹1,69,000₹15,573
Punch Adventure S CNG₹8,55,000₹1,71,000₹15,735
Punch Adventure Plus S AMT₹8,70,000₹1,74,000₹15,983
Punch Accomplished Plus S₹8,80,000₹1,76,000₹16,134
Punch Accomplished Plus AMT₹8,90,000₹1,78,000₹16,295
Punch Accomplished Plus S Camo₹8,95,000₹1,79,000₹16,370
Punch Creative Plus₹9,00,000₹1,80,000₹16,453
Punch Accomplished Plus Camo AMT₹9,05,000₹1,81,000₹16,517
Punch Adventure Plus S CNG₹9,05,000₹1,81,000₹16,517
Punch Creative Plus Camo₹9,15,000₹1,83,000₹16,663
Punch Accomplished Plus CNG₹9,40,000₹1,88,000₹16,928
Punch Accomplished Plus S AMT₹9,40,000₹1,88,000₹16,928
Punch Creative Plus S₹9,45,000₹1,89,000₹16,992
Punch Accomplished Plus Camo CNG₹9,55,000₹1,91,000₹17,134
Punch Accomplished Plus S Camo AMT₹9,55,000₹1,91,000₹17,134
Punch Creative Plus S Camo₹9,60,000₹1,92,000₹17,206
Punch Creative Plus AMT₹9,60,000₹1,92,000₹17,206
Punch Creative Plus Camo AMT₹9,75,000₹1,95,000₹17,414
Punch Accomplished Plus S CNG₹9,90,000₹1,98,000₹17,570
Punch Creative Plus S AMT₹10,00,000₹2,00,000₹17,738
Punch Accomplished Plus S Camo CNG₹10,05,000₹2,01,000₹17,804
Punch Creative Plus S Camo AMT₹10,15,000₹2,03,000₹17,972

यह भी देखिए: Toyota ने लांच की सबसे पावरफुल व लक्ज़री सेडान Camry – मिलेगी इतनी बढ़िया कीमत पर

Leave a comment