TVS जुपिटर 110 है देश का सबसे आधुनिक स्कूटर
नया TVS जुपिटर 110 भारत के सबसे प्रीमियम स्कूटर में से एक है जिसको काफी पसंद किया जाता है इसके रिफाइन इंजन, पावर, फीचर और बढ़िया माइलेज के कारण। इस स्कूटर में मिलते हैं कुल चार वैरिएंट जिनमे शामी हैं ड्रम, ड्रम एलाय, SmartXonnect ड्रम और SmartXonnect डिस्क। इस स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹85,267 रुपए ऑन-रोड दिल्ली। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के आधुनिक स्कूटर के लिए। TVS अब इस स्कूटर में काफी सारे एडवांस फीचर देती है जो सेगमेंट में किसी दूसरे स्कूटर में आपको नहीं मिलेंगे। आइये जानते हैं इस नए जुपिटर 110 की पूरी डिटेल और देखते हैं क्या रहेगा इसका EMI प्लान।
मिलता है पावरफुल इंजन और बढ़िया माइलेज

नए TVS जुपिटर 110 में आपको एक पावरफुल इंजन मिलता है जो आपको बढ़िया टॉप स्पीड और अक्सेलरेशन के साथ देता है एक बढ़िया माइलेज। इस स्कूटर में चार वैरिएंट और 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं जिनमे से आप अपने अनुसार चुन सकते हैं। इस नए जुपिटर 110 स्कूटर में मिलता है एक पावरफुल 113.3cc BS6 पेट्रोल इंजन जो निकालता है 7.91bhp की पावर और 9.8NM का टार्क। स्कूटर में मात्र 106 किलो वजन होने के कारण ये एक बढ़िया माइलेज और बढ़िया पावर देता है। नए जुपिटर में आपको 5.1-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है जो आपको पूरा भरवाने पर एक बढ़िया रेंज देता है। अगर बात करें इस स्कूटर की माइलेज की तो ये देता है 48 किलोमीटर प्रतिलीटर की बढ़िया माइलेज।
इंजन | 113.3 cc |
माइलेज | 48 kmpl |
वजन | 106 kg |
फ्यूल कैपेसिटी | 5.1 litres |
पावर | 7.91 bhp |
TVS जुपिटर 110 में आते हैं सबसे एडवांस फीचर
TVS जुपिटर एक पावरफुल स्कूटर है जिसमे आपको फीचर भी काफी प्रीमियम मिलते हैं। इस स्कूटर के फीचर और नए कलर ऑप्शन इसे एक कमाल की रोड प्रेजेंस देते हैं। इस स्कूटर में आपको एक मोबाइल कनेक्टिविटी वाली इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलती है जिसमे स्कूटर की पूरी जानकारी के साथ आपके मोबाइल के कॉल व मैसेज के अपडेट भी मिलते रहते हैं। साथ ही इस स्कूटर में आपको एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर, डे टाइम रनिंग लाइट, LED लाइट, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, डिस्क ब्रेक व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर मिल जाते हैं। ये एक आधुनिक व हाई-स्पीड स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया साथ देने वाला है।
जानिए नए जुपिटर 110 की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान
TVS के नए जुपिटर 110 स्कूटर में आपको मिलेंगे चार वैरिएंट और छे कलर ऑप्शन। इस स्कूटर के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत है मात्र ₹85,267 रुपए ऑन-रोड। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इतने पावरफुल और आधुनिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को किस्तों पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹20,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹2,248 रुपए की आसान किस्त देनी होंगी अगले 3 सालों तक। ये लोन आपको 8 से 9% के इंटरेस्ट पर मिल जायेगा। अगर आपको एक किफायती कीमत पर पावरफुल और आधुनिक स्कूटर की तलाश है तो जुपिटर 110 आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।