रिमूवेबल बैटरी फीचर के साथ Hero ने लांच किया सबसे सस्ता Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर – जानिए कीमत?

हीरो Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी रिमूवेबल बैटरी व आधुनिक टेक के फीचर

हीरो विदा भारत की एक जानी मानी इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलते हैं। अब ब्रांड ने अपनी विदा सीरीज में एक किफायती कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया जिसका नाम है V2। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है काफी बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी, हाई-परफॉरमेंस और आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर। आइये जानते हैं इस बिलकुल नए विदा V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या होगी इसके सभी वैरिएंट की कीमत।

मिलेगा प्रीमियम डिज़ाइन और आधुनिक टेक के फीचर

Hero Vida V2 Electric Scooter
Hero Vida V2 Electric Scooter

हीरो के नए विदा V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन हीरो मोटोकॉर्प का आधुनिक एस्थेटिक के प्रति कमिटमेंट दिखाता है। ये स्कूटर आकर्षक स्टाइल के साथ आते हुए भी फंक्शनलिटी में कोई कमी नहीं रखती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको बोल्ड और कंटेम्पररी लुक देखने को मिल जाता है। नए हीरो Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्लीक लाइन और दो टोन कलर स्कीम का इस्तेमाल किया गया है। ये नए विदा V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को अर्बन एनवीरोमेंट के लिए बनाया गया है। ये स्कूटर फ्रंट में स्टाइलिश LED हेडलैंप के साथ आती है।

नए हीरो विदा V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको छे आकर्षक रंगो के विकल्प भी देखने को मिल जाते है जो की मैट एब्राक्स ऑरेंज, ग्लॉसी स्पोर्ट्स रेड, ग्लॉसी ब्लैक, मैट वाइट, मैट कायेन और मैट नेक्सस ब्लू है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के अंदर तीन वैरिएंट में लांच किया गया है : लाइट, प्लस और प्रो। Vida 2 के अंदर आपको राइडिंग मोड भी देखने को मिल जाते है जो की इको, राइड , स्पोर्ट और कस्टम है। कस्टम मोड आपको केवल प्रो वैरिएंट में दिया गया है, और स्पोर्ट मोड आपको लाइट वैरिएंट में देखने को नहीं मिलता है।

हाई-परफॉरमेंस के साथ मिलेगी लम्बी रेंज

नए हीरो Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने तीनो ही वैरिएंट में अलग अलग प्रकार की बैटरी के साथ आती है। लाइट वैरिएंट में आपको 2.2 kWh की बैटरी दी गई है। वही प्लस में 1.72 kWh की दो बैटरी दी गई है जो मिल के 3.44 kWh की हो जाती है। प्रो वैरिएंट की बात करि जाएग तो वह आपको 1.97 kWh की दो बैटरी दी गई है। ये बैटरी मिल के 3.94 kWh की हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको लाइट वैरिएंट में 94 किलोमीटर की रेंज, प्लस वैरिएंट में 143 किलोमीटर की रेंज और प्रो में 165 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल जाती है।

जानिए क्या रहेगी तीनो वैरिएंट की कीमत व EMI प्लान

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंटEMI
V2 Lite₹96,000₹19,200₹1,801
V2 Plus₹1,15,000₹23,000₹2,155
V2 Pro₹1,35,000₹27,000₹2,511

यह भी देखिए: रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की 38 साल पहले 1986 में क्या थी कीमत? जान कर चौंक जाएंगे आप

Leave a comment