एम्पेयर के नए Reo Li प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए नहीं चाइये होगा लाइसेंस
भारत में आज इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है जिसका कारण है मार्किट में मौजूद प्रीमियम व किफायती कीमत के व्हीकल जिनकी राइडिंग कॉस्ट बिलकुल कम है। एम्पेयर ने भारतीय मार्किट में लांच किया अपना नया रिओ ली प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमे मिलती है कम स्पीड और बढ़िया रेंज। धीमी स्पीड का होने के कारण इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए न आपको लाइसेंस की जरुरत और न ही रजिस्ट्रेशन की। ये एक प्रीमियम सेगमेंट का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकता है। आइये जानते हैं इस नए रिओ ली प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी जानकारी।
मिलेगा दमदार पावर और 70km की रेंज के साथ

एम्पेयर रिओ ली प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर एक प्रीमियम डिज़ाइन और स्टाइलिश लुक के साथ आता है जिसमे आपको बढ़िया रेंज व फीचर मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एम्पेयर देती है एक 250W की BLDC मोटर जिसको पावर मिलती है इसकी 1.3kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ। इस मोटर और बैटरी की मदत से ये रिओ ली प्लस स्कूटर जाता है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व देता है 70 किलोमीटर की बढ़िया रेंज।
एम्पेयर रिओ ली प्लस एक धीमी स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसको चलाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 16 वर्ष के बचे भी चला सकते हैं। एम्पेयर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक नॉमिनल पावर वाला चार्जर देता है जो स्कूटर को 6 घंटों में पूरी तरह से चार्ज करने में सक्षम है। ये एक बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव दे सकता है।
एम्पेयर देता है आधुनिक फीचर और बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी
नए एम्पेयर रिओ ली प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको आकर्षक डिज़ाइन और ड्यूल टोन कलर मिलता है जो स्कूटर को एक प्रीमियम लुक देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको केवल एक वैरिएंट और चार कलर ऑप्शन मिल जायेंगे जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। रिओ ली प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलते हैं 10-इंच के टायर और 120 किलो का मैक्स लोडिंग अक्षमता। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे की तरफ दिए हैं टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए है व पीछे की तरफ ड्यूल स्प्रिंग।
रिओ ली प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी सारे आधुनिक फीचर भी मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक डिजिटल स्क्रीन, राइडिंग मोड, रिवर्स मोड, USB चार्जर, हलोजन लाइट, ट्यूबलेस टायर, बड़ा बूट स्पेस व और भी आकर्षक फीचर। अगर आपको एक किफायती कीमत और धीमी स्पीड वाले प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो एम्पेयर का ये रिओ ली प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
जानिए क्या रहेगी रिओ ली प्लस स्कूटर की ऑन-रोड कीमत
एम्पेयर रिओ ली प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको केवल एक वैरिएंट मिलता है जिसकी ऑन-रोड कीमत है केवल ₹64,300 रुपए। ये एक काफी बढ़िया व किफायती कीमत है इस प्रकार के बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस इ-स्कूटर को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर अपने नज़दीकी शोरूम से आसानी से खरीद सकते हैं व इसका आनंद उठा सकते हैं।
यह भी देखिए: Revolt ने भारतीय मार्किट में लांच की अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक जो देगी 100Km की रेंज