Bajaj Chetak के सबसे सस्ते मॉडल में मिलेगी 123km की लम्बी रेंज – कीमत होगी बजट में फिट

बजाज चेतक ब्लू 2903 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है 123 किलोमीटर की लम्बी रेंज

बजाज चेतक भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है जिसमे आपको मिलती है कमाल की परफॉरमेंस और लम्बी रेंज। ये भारत का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर है पूरी मेटल बॉडी के साथ आता है। साथ ही इस इ-स्कूटर में आपको सभी आधुनिक टेक के फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक बनाते हैं।

बजाज ऑटो ने हाल ही में अपने चेतक का सबसे सस्ता वैरिएंट लांच किया जिसका नाम है चेतक ब्लू 2903। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत है ₹99,998 रुपए एक्स-शोरूम, जो की एक किफायती कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। अगर बात करें इसकी ऑन-रोड रोड कीमत की तो ये आपको मिलेगा ₹1,09,300 रुपए की कीमत पर जिसमे आपको ₹6,696 का बिमा और ₹2,606 रुपए तक के दूसरे डॉक्यूमेंट के पैसे भरने होंगे।

मिलती है तगड़ी परफॉरमेंस और लम्बी रेंज

Bajaj Chetak 2903 Electric Scooter
Bajaj Chetak 2903 Electric Scooter

बजाज के सबसे किफायती चेतक ब्लू 2903 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक बढ़िया परफॉरमेंस के साथ लम्बी रेंज भी मिल जाती है जो इसे आपके रोजाना के इस्तेमाल के लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनाते हैं। इस इ-स्कूटर में आपको मिलती है एक 4200W पावर निकालने वाली मोटर जिसको पावर मिलती है स्कूटर की 2.88kWh बैटरी पैक के साथ। इस मोटर व बैटरी के साथ स्कूटर 63 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 123 किलोमीटर की बढ़िया रेंज निकालने में सक्षम है।

बजाज चेतक 2903 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको चार्जिंग भी काफी बढ़िया मिलती है इसके फास्ट चार्जर की मदत से। स्कूटर को आप जीरो से 80 प्रतिशत चार्ज मात्र 4 घंटों में कर सकते हैं जो की एक काफी कम समय है। ये एक प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी का हाई-एन्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया साथ देने वाल है।

पावर4200W
टॉप स्पीड63km/h
बैटरी2.88kWh
रेंज123km
चार्जिंग टाइम4 घंटे

आधुनिक फीचर के साथ स्कूटर को मिलती है बढ़िया रोड प्रेजेंस

बजाज के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर जो इसकी रोड प्रेजेंस को काफी बढ़िया बना देते हैं। स्कूटर में आपको मिलती है इंजन कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम, डे टाइम रनिंग लाइट, घडी, डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, USB चार्जिंग, LED लाइट, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, बड़ा बूट स्पेस व और भी बोहोत से आधुनिक टेक के फीचर।

स्कूटर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविय मिलती है जिसके साथ आप अपने फ़ोन के सभी अपडेट स्क्रीन पर आसानी से ले सकते हैं। चेतक में आपको 21-लीटर का बूट स्पेस मिलता है जो आपके हेलमेट और सामान के लिए काफी बढ़िया साबित हो सकता है। ये एक हाई-एन्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया साथ दे सकता है।

यह भी देखिए: जानिए टाटा Punch EV के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान

Leave a comment