BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी तगड़ी परफॉरमेंस व लम्बी रेंज
भारत एम् आज इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्किट काफी तेज़ी से बढ़ रही है व हर महीने बोहोत से नए इ-स्कूटर, इ-बाइक और इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच हो रही हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल पर्यावरण के साथ आपके फाइनेंस के लिए भी काफी बढ़िया है। इ-स्कूटर व बाइक की राइडिंग कॉस्ट बोहोत कम होती है वही अगर परफॉरमेंस की बात करें तो इनमे आपको लम्बी रेंज के साथ पावरफुल अक्सेलरेशन व रफ़्तार देखने को मिल जाती है। भारत में जर्मन लक्ज़री ऑटोमोबाइल कंपनी BMW ने अपना एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया जिसका नाम है CE 02। इस स्कूटर का डिज़ाइन काफी प्रीमियम व हाई-एन्ड है जो इसको काफी एडवांस लुक देता है।
मिलेंगे सभी लक्ज़री फीचर

BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलता है केवल एक वैरिएंट जिसमे दो कलर ऑप्शन आते हैं। स्कूटर में ब्रांड ने एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर दिए हैं जो इसके लुक को तो बढ़िया करते ही हैं व साथ में इसमें सेफ्टी को भी बढ़ाते हैं। BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दोनों टायर में डिस्क ब्रेक के साथ एंटी-थेफ़्ट अलार्म जैसे फीचर मिलते हैं। CE 02 एक अर्बन इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको डिजिटल स्क्रीन, मोबाइल कनेक्टिविटी, USB चार्जर, कीलेस एंट्री, LED लाइट, दो राइडिंग मोड, सिंगल-चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, स्टेबिलिटी कण्ट्रोल व और भी बोहोत से एडवांस फीचर मिल जाते हैं।
पावरफुल मोटर व बैटरी
BMW एक पावरफुल ऑटोमोटिव ब्रांड है जिनके सभी व्हीकल एक प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी और हाई-परफॉरमेंस के साथ आते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक दमदार एयर-कूल्ड सिंक्रोनस मोटर जिसको पावर मिलती है इसकी 3.9kWh बैटरी पैक के साथ। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर निकालता है 108 किलोमीटर की IDC रेंज और 95 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। स्कूटर में आपको तगड़ी अक्सेलरेशन देखने को मिलेगी जो इसको एक बढ़िया ऑप्शन बनाती है। केवल इतना ही नहीं ब्रांड इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में देती है एक 0.9kW चार्जर जो मात्र 5 घंटे और 123 मिनट में स्कूटर को पूरी तरह चार्ज करता है। आप इसके साथ 1.5kW का चार्जर भी ले सकते हैं जो इसे 3 घंटों में पूरा चार्ज करेगा।
BMW इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो राइडिंग मोड देता है फ्लो और सर्फ। इनके साथ आप अपने स्कूटर की स्पीड को सेट कर सकते हैं। BMW CE 02 जीरो से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मात्र 3 सेकंड में पकड़ लेता है जो इस स्कूटर को काफी बढ़िया बनाती है। कंपनी स्कूटर में डबल-लूल स्टील फ्रेम देती है जो इसको काफी स्ट्रांग व हल्का बनाता है। CE 02 के 14-इंच के एलाय व्हील ड्रिप और लुक दोनों को बढ़िया करते हैं। अगर आपको एक प्रीमियम व हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ये इ-स्कूटर आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
जानिए क्या रहेगी कीमत
नए BMW CE 02 में आपको मिलते हैं दो वैरिएंट जिनकी कीमत शुरू होती है ₹4,49,000 रुपए एक्स-शोरूम से। ये एक प्रीमियम कीमत है इस हाई-स्पीड लक्ज़री इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं या फिर अपने नज़दीकी शोरूम से। ये इ-स्कूटर आपको एक प्रीमियम अनुभव देगा जो अभी सेगमेंट में किसी दूसरी ब्रांड के पास नहीं है।
यह भी देखिए: जानिए क्या बनाता है Ather Rizta को सबसे बढ़िया फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर