हौंडा के दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा इ और QC1 की बुकिंग हुई शुरू
हौंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने हाल ही में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा इ और QC1 को लांच किया था जिनमे काफी फीचर और आधुनिक डिज़ाइन देखने को मिला। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को ब्रांड ने मिलता जुलता डिज़ाइन दिया है व इनमे आपको कुछ फीचर और परफॉरमेंस में फ़र्क़ देखने को मिलेगा। हौंडा ने अपनी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा इ और QC1 की बुकिंग अभी मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और दिल्ली से शुरू की है। आप इन स्कूटरों को ₹1,000 रुपए की टोकन अमाउंट से बुक कर सकते हैं। हौंडा अपनी दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत व पूरी डिटेल इस महीने के आखिर तक दे देगी व स्कूटर की डिलीवरी फरवरी से शुरू होने वाली हैं।

हौंडा के बिलकुल नए एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी। ये नया हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर दो 1.5 kWh की बैटरी का इस्तेमाल करेगा जो की रिमूवेबल ऑप्शन के साथ मिल सकती है। साथ ही इन दोनों बैटरी की खासियत ये है की ये एक स्वापीबल बैटरी होंगी। नई हौंडा एक्टिवा इ की बैटरी को आप हौंडा के किसी भी पावर पैक एक्सचेंज इ बैटरी स्वैपिंग स्टेशन में स्वैप करा पाएंगे । हौंडा इस स्कूटर में आपको 102km की रेंज देखने को मिल जाएगी जो आपके रोजाना के इस्तेमाल के लिए काफी है।
हौंडा एक्टिवा इ इलेक्ट्रिक सकतेर स्विंग आर्म माउंटेड मोटर के साथ आएगी। इस पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ हौंडा एक्टिवा इ में आपको 6000W की पीक पावर और 22 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 80km/h की टॉप स्पीड के साथ आएगी। हौंडा ने भी भी दवा किया है की उनकी ये प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 7.3 सेकंड में 0 से 60km/h की रफ़्तार को पार कर जाएगी। ये एक कमाल का इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जो आपको रोजाना के इस्तेमाल में काफी बढ़िया साथ देने वाला है।

नई हौंडा एक्टिवा इ इलेक्ट्रिक स्कूटर में जहा आपको 1.5 kWh की दो स्वप्पाब्ल बैटरी देखने को मिल जाती थी वही पे QC1 इ-स्कूटर के अंदर आपको 1.5 kWh की केवल एक बैटरी ही देखने को मिलेगी। नए हौंडा QC1 स्कूटर में जिस बैटरी का इस्तेमाल किया गया है वो एक्टिवा इलेक्ट्रिक के तरह स्वपप्ब्ल नहीं बल्कि फिक्स है। इस QC1 स्कूटर में आपको एक बार पूरा चार्ज करने पर 80 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज देखने को मिल जाएगी।
ये नए QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक हब माउंटेड BLDC मोटर का इस्तेमाल करती है। ये पावरफुल मोटर इस स्कूटर के अंदर 2.4 हार्सपावर की पीक पावर और 77 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस स्कूटर में आपको 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अलावा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 9.7 सेकंड में 0 से 40km/h की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस स्कूटर का कर्ब वजन भी केवल 89.5kg का है। ये एक काफी बढ़िया व आधुनिक इ-स्कूटर होने वाला है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया अनुभव देगा।