अब मात्र ₹18,700 रुपए की आसान किस्तों पर घर लाएं Hyundai Verna गाडी – जानिए पूरा प्लान

हुंडई Verna में मिलेंगे पावरफुल परफॉरमेंस

हुंडई मोटर कंपनी जो की भारत के कार मार्किट में एक मशहूर नाम है। हुंडई अपने डिज़ाइन, नए टेक्नोलॉजी और बजट-फ्रेंडली कीमत के लिए जानी जाती है। यह कंपनी हमेशा से भारत के लोगों की ज़रूरत और पसंद का ध्यान रख कर अपनी गाड़ियां बनाती आयी है। Verna जो हुंडई की एक सेडान गाडी है जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस गाडी ने कंपनी की सफलता में बड़ा योगदान दिया है। Verna स्टाइल कम्फर्ट और परफॉरमेंस का एक शानदार कॉम्बिनेशन ऑफर करती है जो लोगों को बहुत पसंद आता है।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

हुंडई Verna
हुंडई Verna

हुंडई Verna अपने अनोखे और अलग डिज़ाइन की वजह से बहुत ही ख़ास लगती है। इसमें एलेगणसे और स्पोर्टिनेस का अच्छा मेल देखने को मिलता है। इस गाडी के नए मॉडल का फ्रंट डिज़ाइन बोल्ड देखने मिलता है जिसमे स्प्लिट हेडलैंप और एग्रेसिव ग्रिल्ल दिए गए है जो इसे एक मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देते है। गाडी के साइड में पतले और स्लीक लाइन और स्कूलपतेड़ सरफेस मिलते हैं जो इसकी एयरोडायनामिक लुक को और भी बेहतरीन बनाते हैं। इस डिज़ाइन की वजह से Verna एक क्लासी और स्पोर्टी गाडी लगती है।

हुंडई Verna में बहुत सारे अच्छे फ़ीचर दिए गए हैं जो ड्राइविंग को और भी आसान और सुरक्षित बनाते हैं। इस गाडी में एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो जैसे विकल्प दिए गए हैं जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। एंटरटेनमेंट के लिए एक प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया गया है जो शानदार ऑडियो क्वालिटी देता है और गाडी के अंदर का एक्सपीरियंस और मज़ेदार बनाता है। Verna की ये फ़ीचर इस्तेमाल करने में आसान और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का एहसास करवाते हैं।

  • मिलेगी पावरफुल इंजन के साथ दमदार परफॉरमेंस।
  • मिलेगी ₹11.00 लाख के शुरूआती कीमत के साथ।

पावरफुल इंजन के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

हुंडई Verna
हुंडई Verna

परफॉरमेंस की बात करे तो इस गाडी में दमदार परफॉरमेंस देखने को मिलती है इसके साथ ही हुंडई Verna दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आती है जो परफॉरमेंस और फ्लेक्सिबिलिटी का बढ़िया बैलेंस देती है। पहला इंजन एक 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड है जो 160 PS की पावर और 253 Nm का टार्क देता है। इसके साथ आपको 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स या 7-स्पीड DCT का विकल्प मिलता है। दूसरा इंजन एक 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड है जो की 115 PS की पावर और 144 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स या CVT के साथ आता है। दोनों इंजन गाडी को एफ्फिसिएंट और स्मूथ बनाते है।

इंजन प्रकारपावर टार्क ट्रांसमिशन विकल्प
1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल160 PS253 Nm6-स्पीड मैन्युअल, 7-स्पीड DCT
1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल115 PS144 Nm6-स्पीड मैन्युअल, CVT

जाने क्या है EMI प्लान

Hyundai Verna की कीमत इस तरह रखी गयी है की यह ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को पसंद आये और कॉम्पैक्ट सेडान मार्किट में एक मजबूत विकल्प बनी रहे। इस गाडी का बेस मॉडल ₹11.00 लाख की कीमत से शुरू होता है जबकि इसका सबसे टॉप वैरिएंट SX Opt Turbo DCT ₹17.48 लाख तक की कीमत पर मिलता है। यह कीमत इसलिए रखी गयी है ताकि खरीदारों को क्वालिटी और फ़ीचर मिलते रहे बिना ज़्यादा पैसे खर्च किये। Verna अपनी कीमत और फ़ीचर के बैलेंस की वजह से एक अच्छी विकल्प बन जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत डाउनपेमेंट (20%)EMI
Verna EX ₹11,00,000₹2,20,000₹18,708
Verna S₹12,05,000₹2,41,000₹20,494
Verna SX ₹13,08,000₹2,61,600₹22,236
Verna SX IVT₹14,33,000₹2,86,600₹24,370
Verna SX Opt₹14,76,000₹2,95,200₹25,110
Verna SX Turbo₹14,93,000₹2,98,600₹25,394
Verna SX Turbo DT₹14,93,000₹2,98,600₹25,394
Verna SX Opt Turbo₹16,09,000₹3,21,800₹27,362
Verna SX Opt Turbo DT₹16,09,000₹3,21,800₹27,362
Verna SX Turbo DCT₹16,18,000₹3,23,600₹27,515
Verna SX Turbo DCT DT₹16,18,000₹3,23,600₹27,515
Verna SX Opt IVT₹16,29,000₹3,25,800₹27,715
Verna SX Opt Turbo DCT₹17,48,000₹3,49,600₹29,736
Verna SX Opt Turbo DCT DT₹17,48,000₹3,49,600₹29,736

Leave a comment