मात्र ₹16,965 रुपए की शुरुवाती EMI पर मिलेगी Kia Sonet कॉम्पैक्ट SUV – देखिए सभी वैरिएंट का प्लान

Kia Sonet में देखने को मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

Kia ने भारतीय कार मार्किट में बहुत ही जल्दी अपनी मज़बूत जगह बना ली है। यह कंपनी अपनी स्टाइलिश गाड़ियों, नए टेक्नोलॉजी और सही कीमत के लिए मशहूर है। Kia Sonet जो की एक छोटी SUV है इस गाडी में बढ़िया डिज़ाइन, दमदार परफॉरमेंस और रोज़ के काम के लिए ज़रूरी फीचर का अच्छा मिक्स देखने को मिलता है। Sonet उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है जो एक स्टाइलिश और प्रैक्टिकल गाडी चाहते हैं। तो चलिए जानते है kia की Sonet में क्या-क्या ख़ास फीचर देखने को मिलते है।

  • मिलेंगे राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने वाले फीचर।
  • मिलेगी केवल ₹ 8 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पर।

आकर्षक डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

Kia Sonet
Kia Sonet

Kia Sonet का डिज़ाइन बोल्ड और मॉडर्न देखने को मिलता है जो यंग लोगो को काफी आकर्षित करती है। कार के बड़े हेडलैंप और स्लीक LED डेटाइम रनिंग लाइट इसके आगे के डिज़ाइन को और भी ज़्यादा शानदार बनाते हैं। SUV के साइड एक दम स्टाइलिश और स्कूलपटेड देखने को मिलते हैं जो फ्लोटिंग रूफ डिज़ाइन के साथ मिलकर इसे एक स्पोर्टी और एयरोडायनामिक शेप देते हैं। गाडी के पीछे कनेक्टेड LED टेल लैंप देखने को मिलते हैं जो सिर्फ दिखने में स्टाइलिश नहीं बल्कि विजिबिलिटी के लिए भी काफी बढ़िया है।

Kia Sonet में आसानी और कनेक्टिविटी के लिए कई सुविधाएं दी गयी है। इस कार का सबसे ख़ास फीचर है 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके ज़रिये ड्राइवर अपने स्मार्टफोन को बिना किसी दिक्कत के कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही इस सिस्टम में वॉइस रिकग्निशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है जो कॉल करना और नेविगेशन चलाना और भी आसान बनाता है। यह सारे फीचर Sonet को एक मॉडर्न और यूजर-फ्रेंडली SUV बनाते हैं।

पावरफुल इंजन के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

Kia Sonet
Kia Sonet

परफॉरमेंस की बात अगर करे तो Kia Sonet तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है जो हर तरह के ड्राइवर के लिए बढ़िया हैं। पहला है 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 83 PS पावर और 115 Nm टार्क देता है। दूसरा विकल्प है 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो की 6-स्पीड क्लच-लेस मैन्युअल (iMT) या 7-स्पीड आटोमेटिक (DCT) के साथ आता है और साथ ही 120 PS पावर और 172 Nm टार्क उत्पन्न करता है। तीसरा है 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 6-स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक विकल्प के साथ 116 PS पावर और 250 Nm टार्क देता है। यह विकल्प Sonet को एक पावरफुल और कनविनिएंट SUV बनाते हैं।

इंजन पावर टार्क ट्रांसमिशन विकल्प
1.2-लीटर पेट्रोल इंजन83 PS115 Nm5-स्पीड मैन्युअल
1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन120 PS172 Nm6-स्पीड क्लच-लेस मैन्युअल (iMT), 7-स्पीड आटोमेटिक (DCT)
1.5-लीटर डीजल इंजन116 PS250 Nm6-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड आटोमेटिक

जाने कितनी है कीमत

Kia Sonet की कीमत काफी रिज़नेबल मिलती है जो कई लोगों के बजट में आती है और इसमें दिए गए फीचर भी काफी अचे मिलते हैं। अब बात अगर कीमत की करे तो Sonet की शुरूआती कीमत ₹8 लाख मिलती है और अगर आप हाई वैरिएंट का चुनाव करते हैं तो यह ₹15.77 लाख तक जाती है जो आपके चुने हुए स्पेसिफिकेशन और फीचर पर निर्भर करती है। यह कीमत ख़ास उन लोगों के लिए बढ़िया है जो एक अच्छी कॉम्पैक्ट SUV लेना चाहते हैं पर अपने बजट का ध्यान भी रखते है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
Sonet HTE₹8,00,000₹1,60,000₹16,965
Sonet HTE (O)₹8,32,000₹1,66,400₹17,570
Sonet HTK₹9,03,000₹1,80,600₹18,793
Sonet HTK (O)₹9,39,000₹1,87,800₹19,301
Sonet HTK Turbo iMT₹9,63,000₹1,92,600₹19,734
Sonet HTE Diesel₹9,80,000₹1,96,000₹20,038
Sonet HTE (O) Diesel₹10,00,000₹2,00,000₹20,217
Sonet HTK Plus₹10,12,000₹2,02,400₹20,408
Sonet Gravity₹10,50,000₹2,10,000₹20,894
Sonet HTK Diesel₹10,50,000₹2,10,000₹20,894
Sonet HTK Plus Turbo iMT₹10,75,000₹2,15,000₹21,209
Sonet HTK (O) Diesel₹10,88,000₹2,17,600₹21,362
Sonet Gravity Turbo iMT₹11,20,000₹2,24,000₹21,670
Sonet HTK Plus Diesel₹11,62,000₹2,32,400₹22,155
Sonet HTX Turbo iMT₹11,72,000₹2,34,400₹22,277
Sonet Gravity Diesel₹12,00,000₹2,40,000₹22,590
Sonet HTX Diesel₹12,37,000₹2,47,400₹22,884
Sonet HTX Turbo DCT₹12,51,000₹2,50,200₹23,019
Sonet HTX Diesel iMT₹12,85,000₹2,57,000₹23,383
Sonet HTX Diesel AT₹13,27,000₹2,65,400₹23,739
Sonet HTX Plus Turbo iMT₹13,60,000₹2,72,000₹24,078
Sonet GTX Turbo DCT₹13,72,000₹2,74,400₹24,167
Sonet HTX Plus Diesel₹13,90,000₹2,78,000₹24,366
Sonet HTX Plus Diesel iMT₹14,52,000₹2,90,400₹24,930
Sonet GTX Diesel AT₹14,56,000₹2,91,200₹24,976
Sonet GTX Plus Turbo DCT₹14,82,000₹2,96,400₹25,208
Sonet X-line Turbo DCT₹14,92,000₹2,98,400₹25,300
Sonet GTX Plus Diesel AT₹15,56,000₹3,11,200₹25,663
Sonet X-line Diesel AT₹15,77,000₹3,15,400₹25,811

Leave a comment