Maruti Grand Vitara को खरीदना हुआ अब और भी आसान, जानिए क्या है EMI प्लान

मारुती की Grand Vitara में मिलेंगे पावरफुल परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी जो की सुजुकी मोटर कारपोरेशन का एक हिस्सा है भरता के कार मार्किट में यह काफी मशहूर है। मारुती सुजुकी अपनी रिलाएबल, फ्यूल-एफ्फिसिएंट और अफोर्डेबल गाड़ियों के लिए जानी जाती है और हमेशा से भारतीय लोगों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए गाड़ियां बनातीं है। Grand Vitara जो की एक मिड-साइज SUV है मारुती सुजुकी का एक नया और महत्वपूर्ण स्टेप है। ये गाड़ी स्टाइल, टेक्नोलॉजी और परफॉरमेंस का अच्छा कॉम्बिनेशन ऑफर करती है जो लोगों को काफी पसंद आता है।

  • दो पावरफुल इंजन विकल्पके साथ मिलेगी ज़बरदस्त परफॉरमेंस।
  • मिलेगी ₹₹10.99 लाख (एक्स-शोरूम) के शुरूआती कीमत के साथ।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

मारुती Grand Vitara
मारुती Grand Vitara

मारुती की Grand Vitara की डिज़ाइन काफी आकर्षित है। इसकी बोल्ड और स्पोर्टी डिज़ाइन ऐसे है की सबका ध्यान अपनी तरफ खींचती है। इसकी लम्बाई 4345 mm, चौड़ाई 1795 mm और ऊंचाई 1645 mm देखने को मिलती है जो इसे रोड पर काफी मजबूत और इम्प्रेसिव बनातीं है। गाडी के सामने एक बड़ा हनीकोंब ग्रिल्ल दिया गया है जिसके दोनों तरफ स्लीक LED हेडलैंप देखने को मिलते हैं जो इसे एक मॉडर्न और एग्रेसिव लुक देते हैं। ये सब फीचर इसे और भी अपीलिंग बनाते हैं।

मारुती Grand Vitara में कई अचे फीचर दिए गए हैं जो कम्फर्ट और सेफ्टी को बढ़ाते हैं। इसमें एक 9-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है जिससे नेविगेशन और एंटरटेनमेंट को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अंदर एडवांस्ड कनेक्टिविटी विकल्प भी देखने को मिलते है जिससे ड्राइवर और पैसेंजर अपने डिवाइस को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इससे ड्राइविंग का एक्सपीरियंस और भी कनविनिएंट और आरामदायक हो जाता है।

पावरफुल इंजन के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

मारुती Grand Vitara
मारुती Grand Vitara

मारुती की Grand Vitara की परफॉरमेंस भी काफी अच्छी देखने को मिलती है। इसमें कई इंजन विकल्प मिलते हैं जैसे की एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन जो की लगभग 103 bhp और 137 Nm टार्क देता है। इसके अलावा एक हाइब्रिड पॉवरट्रेन का विकल्प भी मिलता है जिसमे 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर का कॉम्बिनेशन मिलता है। ये दोनों मिलके 116 bhp तक की पावर उत्पन्न करते हैं। इस हाइब्रिड सिस्टम से फ्यूल एफिशिएंसी काफी बढ़ जाती है और हाइब्रिड वैरिएंट का माइलेज 27.97 km/l तक देखने को मिल जाता है।

विशेषताविवरण
पेट्रोल इंजन1.5-लीटर, 103 bhp, 137 Nm टार्क
हाइब्रिड 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन
हाइब्रिड माइलेज27.97 km/l

जाने क्या है EMI प्लान

मारुती Grand Vitara की कीमत इस तरह रखी गयी है की ये दूसरे SUVs के बीच एक अच्छा विकल्प बन सके। बेस मॉडल की कीमत ₹10.99 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत ₹20.09 लाख तक जाती है जो मॉडल के फीचर और स्पेसिफिकेशन पर निर्भर करती है। इस कीमत से Grand Vitara मार्किट में दूसरे SUVs के मुकाबले उन लोगों को आकर्षित करती है जो पैसा वसूल और अच्छे फीचर वाली गाड़ी लेना चाहते हैं।

वेरिएंटकीमतडाउनपेमेंट (20%) EMI
Grand Vitara Sigma ₹10.99 लाख₹2.20 लाख₹24,672
Grand Vitara Delta₹12.20 लाख₹2.44 लाख₹27,221
Grand Vitara Delta CNG₹13.15 लाख₹2.63 लाख₹28,556
Grand Vitara Delta AT₹13.60 लाख₹2.72 लाख₹29,213
Grand Vitara Zeta₹14.01 लाख₹2.80 लाख₹29,809
Grand Vitara Zeta CNG₹14.96 लाख₹2.99 लाख₹31,094
Grand Vitara Zeta AT₹15.41 लाख₹3.08 लाख₹31,823
Grand Vitara Alpha₹15.51 लाख₹3.10 लाख₹32,005
Grand Vitara Alpha DT₹15.67 लाख₹3.13 लाख₹32,227
Grand Vitara Alpha AT₹16.91 लाख₹3.38 लाख₹34,104
Grand Vitara Alpha AWD₹17.01 लाख₹3.40 लाख₹34,316
Grand Vitara Alpha AT DT₹17.07 लाख*₹3.41 लाख₹34,513
Grand Vitara Alpha AWD DT₹17.17 लाख₹3.43 लाख₹34,727
Grand Vitara Zeta Plus Hybrid CVT₹18.43 लाख₹3.69 लाख₹36,775
Grand Vitara Zeta Plus Hybrid CVT DT₹18.59 लाख₹3.72 लाख₹37,025
Grand Vitara Alpha Plus Hybrid CVT₹19.93 लाख₹3.99 लाख₹38,946
Grand Vitara Alpha Plus Hybrid CVT DT ₹20.09 लाख₹4.02 लाख₹39,188

Leave a comment