अब केवल ₹1.88 लाख की डाउन पेमेंट देकर घर लाएं मारुती सुजुकी की सबसे प्रीमियम सेडान Ciaz

मारुती सुजुकी की Ciaz में मिलती है तगड़ी परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी जो की जानी मानी कंपनी है मारुती सुजुकी को अपनी रिलाएबल, फ्यूल-एफ्फिसिएंट और अफोर्डेबल कार के लिए जानी जाती है और यह हमेशा से ही भारतीय ग्राहकों की अलग-अलग ज़रूरतों को समझकर अपनी कार बनाती आई है। मारुती सुजुकी की Ciaz एक मशहूर सेडान है जो की स्टाइल, कम्फर्ट और परफॉरमेंस को एक बढ़िया कॉम्बिनेशन ऑफर करती है। चलिए जानते है की क्या ख़ास फीचर इस कार में देखने को मिलते है।

  • 20.65 kmpl की माइलेज के साथ बनती है एक किफायती कार।
  • मिलेगी केवल ₹ ₹9.40 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पर।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

मारुती सुजुकी की Ciaz
मारुती सुजुकी की Ciaz

मारुती Ciaz का डिज़ाइन बहुत ही आकर्षक और स्पोर्टी देखने को मिलता है जो अलग-अलग ग्राहकों को पसंद आता है। इसकी शेप पतली और स्लीक देखने को मिलती है और फ्रंट ग्रिल्ल क्रोम एक्सेंट के साथ आते है जो इसे एक बोल्ड लुक देने में माद्दा करते है। Ciaz के शार्प हेडलैंप भी उसके मॉडर्न लुक को और बढ़ाते हैं। मारुती Ciaz की यह डिज़ाइन लोगों को काफी आकर्षित करती है

मारुती सुजुकी ने Ciaz को कई नए फीचर दिए है जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं। इसके अंदर एक 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करती है। इससे आप अपने डिवाइस को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। यह सिस्टम ड्राइवर को नेविगेशन, म्यूजिक और हैंड-फ्री कालिंग को आसान तरीके से मैनेज करने में मदद करता है स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल की मदद से।

20.65 kmpl माइलेज के साथ मिलेगी पावरफुल परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी की Ciaz
मारुती सुजुकी की Ciaz

अब बात अगर परफॉरमेंस की करे तो इस कार में काफी दमदार परफॉरमेंस देखने को मिलती है। मारुती Ciaz में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 105 PS की पावर और 138 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल या 4-स्पीड टार्क कनवर्टर आटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्पों के साथ उपलब्ध है। बात अगर इस कार के माइलेज की करे तो इसकी माइलेज 20.65 kmpl तक मिलती है।

विशेषतामारुति Ciaz
इंजन1.5-लीटर पेट्रोल इंजन
पावर105 PS @ 6000rpm
टार्क138 Nm @ 4400rpm
माइलेज20.65 kmpl

जानिए क्या है EMI प्लान

मारुती Ciaz की कीमत मिड-साइज सेडान सेगमेंट में काफी अफोर्डेबल है। बात अब अगर इस गाड़ी की कीमत की करे तो इसकी एक्स- शोरूम कीमत ₹9.40 लाख से ₹12.29 लाख तक दी गयी है जो वैरिएंट और फीचर पर निर्भर करती है। Ciaz कई वेरिएंट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जैसे सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा। हर वेरिएंट अपने फीचर के साथ आता है जो अलग-अलग ग्राहकों की ज़रुरत और पसंद को पूरा करते है। चलिए जानते है क्या होंगे इस कार के EMI प्लान।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
Ciaz Sigma ₹9.40 लाख₹1.88 लाख₹19,424
Ciaz Delta₹9.99 लाख₹1.99 लाख₹20,735
Ciaz Zeta₹10.40 लाख₹2.08 लाख₹21,524
Ciaz Delta AT₹11.10 लाख₹2.22 लाख₹22,763
Ciaz Alpha₹11.20 लाख₹2.24 लाख₹23,033
Ciaz Zeta AT₹11.50 लाख₹2.30 लाख₹23,447
Ciaz Alpha AT₹12.29 लाख₹2.46 लाख₹24,614

यह भी देखिए: टोयोटा की सबसे पावरफुल Fortuner अब आपको मिलेगी इतने किफायती EMI प्लान पर

Leave a comment