मारुती सुजुकी की XL6 मिलेगी अब और भी किफायती कीमत पर, जानिए EMI प्लान

मारुती XL6 में देखने को मिलेंगे बेहतरीन फीचर

मारुती सुजुकी जो सुजुकी मोटर कारपोरेशन का एक हिस्सा है जो की भारतीय कार मार्किट में काफी मशहूर है। यह कंपनी अपनी भरोसेमंद, फ्यूल-एफ्फिसिएंट और बजट-फ्रेंडली कार के लिए मशहूर है। मारुती हमेशा से भारतीय लोगों की अलग-अलग ज़रूरतों का ध्यान रखती है। XL6 एक मशहूर MPV है जो स्टाइल, कम्फर्ट और प्रक्टिकलिटी का बढ़िया कॉम्बिनेशन ऑफर करती है। तो चलिए जानते है Maruti XL6 में क्या-क्या ख़ास देखने को मिलता है।

आकर्षक डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

मारुती XL6
मारुती XL6

मारुती XL6 का डिज़ाइन काफी एलिगेंट और स्पोर्टी देखने को मिलती है जो इसे Ertiga से अलग और ख़ास बनाती है। इसका सामने का लुक काफी बोल्ड दिया गया है जिसमे बड़ी ट्रापेजोइडल ग्रिल्ल दी गयी है जो क्रोम एक्सेंट से सज्जी हुई है। यह डिज़ाइन रोड पर सबका ध्यान खींचता है। इसमें स्लीक LED प्रोजेक्टर हेडलाइट और अनोखे LED DRLs दिए गए हैं जो न सिर्फ रास्ता अच्छे से दिखाते हैं बल्कि इस गाडी की मॉडर्न लुक को भी और स्टाइलिश बनाते हैं।

मारुती XL6 के अंदर कम्फर्ट और फंक्शनलिटी का खास ध्यान रखा गया है जो इसे परिवार के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है। इस कार का केबिन काफी स्पेसियस देखने को मिलता है और मॉडर्न डिज़ाइन के साथ आती है। इसमें हाई-क्वालिटी उपहोल्स्टरी और एक अच्छा डैशबोर्ड दिया गया है। इस गाडी का ख़ास फीचर स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम है जिसमे 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है जिससे डिवाइस को आसानी से कनेक्ट करना और नेविगेशन करना बहुत आसान हो जाता है।

  • 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ मिलेंगे राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने वाले फीचर।
  • मिलेगी केवल ₹11.61 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए की शुरुवाती कीमत पर।

पावरफुल इंजन के मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

मारुती XL6
मारुती XL6

परफॉरमेंस की बात अगर करे तो मारुती XL6 में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 103 PS पावर और 137 Nm टार्क देता है। इस इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी गयी है। यह गाडी 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्पों के साथ आती है। इसके अलावा XL6 का एक CNG वैरिएंट भी उपलब्ध है जो इसी इंजन का इस्तेमाल करती है। CNG वैरिएंट 88 PS पावर और 121.5 Nm टार्क देता है और यह सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ मिलता है।

वैरिएंटइंजन क्षमतापावरटार्क ट्रांसमिशन
पेट्रोल1.5 लीटर103 PS137 Nm5-स्पीड मैन्युअल/6-स्पीड आटोमेटिक
CNG1.5 लीटर88 PS121.5 Nm5-स्पीड मैन्युअल

जाने कितनी है कीमत

अब बात अगर इस कार के कीमत की करे तो मारुती XL6 की कीमत काफी सही रखी गयी है जो इसे अलग-अलग ग्राहकों के लिए अफोर्डेबल बनाती है। बात अब अगर इस कार के शुरूआती कीमत की करे तो इसके बेस मॉडल की कीमत ₹11.61 लाख से शुरू होती है। और जैसे-जैसे फीचर और वैरिएंट बढ़ते हैं इसकी कीमत भी बढ़ती जाती है। इसका सबसे टॉप मॉडल अल्फा प्लस वैरिएंट की कीमत ₹14.77 लाख तक की है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
XL6 Zeta₹11,61,000₹2,32,200₹19,696
XL6 Zeta CNG₹12,56,000₹2,51,200₹21,298
XL6 Alpha₹12,61,000₹2,52,200₹21,382
XL6 Zeta AT₹13,01,000₹2,60,200₹22,043
XL6 Alpha Plus₹13,21,000₹2,64,200₹22,361
XL6 Alpha Plus Dual Tone₹13,37,000₹2,67,400₹22,632
XL6 Alpha AT₹14,01,000₹2,80,200₹23,698
XL6 Alpha Plus AT₹14,61,000₹2,92,200₹24,716
XL6 Alpha Plus AT Dual Tone₹14,77,000₹2,95,400₹24,987

Leave a comment