Nissan की प्रीमियम व सस्ती SUV अब आपको मिलेगी इतनी किफायती EMI प्लान पर

Nissan Magnite में मिलती है तगड़ी परफॉरमेंस

Nissan मोटर जो की एक जापान की एक बड़ी ऑटोमोटिव कंपनी है। यह कंपनी अपने नए नए टेक्नोलोजी और स्टाइलिश डिज़ाइन के लिए जानी जाती है। Nissan का मुख्य मकसद है की वो अपने भारतीय ग्राहकों की बदलती ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए उन्हें अच्छी गाड़ियां दे सके। Nissan की Magnite जो एक कॉम्पैक्ट SUV है। इस गाडी में स्टाइल, फीचर और वैल्यू का अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है जो भारतीय ग्राहकों को काफी पसंद आता है। Magnite की डिज़ाइन भी मॉडर्न देखने को मिलती है और इसमें कई ऐसे फीचर दिए गए हैं जो लोगों की रोज़ाना जरूरतों को आसान बना देते हैं। इस तरह से Nissan अपने ग्राहकों के लिए एक अफोर्डेबल और स्टाइलिश SUV दे रही है।

  • LED हेडलाइट और 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिलेगी मॉडर्न डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर।
  • मिलेगी केवल ₹5.99 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पर।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

Nissan Magnite
Nissan Magnite

Nissan Magnite का डिज़ाइन काफी मॉडर्न और स्टाइलिश देखने को मिलता है जो कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अलग ही दिखाई देती है। इसका डिज़ाइन खास तौर पर यंग और एनर्जेटिक लोगों को पसंद आता है। जब आप इस गाडी को पहली बार देखते हैं तो आपको फ्रंट में एक बोल्ड V-मोशन ग्रिल्ल दिखती है जो स्ट्राइकिंग LED हेडलाइट के साथ आती है। इन हेडलाइट में अनोखे लाइटिंग सिग्नेचर देखने को मिलते है जो इसकी मॉडर्न और नए तरीके से डिज़ाइन की गयी लुक को और भी अच्छा दिखाते हैं।

Nissan Magnite के अंदर ऐसे कई फीचर दिए गए हैं जो ड्राइवर और पैसेंजर की कम्फर्ट, सेफ्टी और कन्वेनैंस को ध्यान में रखते हैं। गाडी का केबिन काफी स्पेसियस देखने को मिलता है और इसका डिज़ाइन इस तरह से बनाया गया है की इस इस्तेमाल करना और भी ज्यादा आसान हो। Magnite में एक 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले से कम्पेटिबल है। इससे आप अपने स्मार्टफोन को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं जिससे नेविगेशन और एंटरटेनमेंट का काम काफी आसान हो जाता है।

पावरफुल इंजन के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

बात अब अगर परफॉरमेंस की करे तो Nissan Magnite फेसलिफ्ट में वही इंजन विकल्प दिए गए हैं जो पुराने मॉडल में दिए गए थे। इसमें एक 1-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जो की 72 PS पावर और 96 Nm टार्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल या 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन (AMT) के साथ आता है। दूसरा इंजन विकल्प 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो की 100 PS तक पावर और 160 Nm तक टार्क उत्पन्न करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल या CVT के साथ उपलब्ध है।

इंजन पावर टार्क ट्रांसमिशन
नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल72 PS96 Nm5-स्पीड मैन्युअल/5-स्पीड AMT
टर्बो-पेट्रोल100 PS160 Nm5-स्पीड मैन्युअल/CVT

जानिए क्या है EMI प्लान

Nissan Magnite को भारतीय मार्किट में अच्छे कीमत पर रखा गया है। अब बात अगर इस कार के शुरूआती कीमत की करे तो इसके बेस वैरिएंट की कीमत ₹5.99 लाख से शुरू होती है। और जैसे-जैसे आप हायर वैरिएंट का चुनाव करते हैं तो टॉप वैरिएंट की कीमत ₹11.50 लाख तक पहुँच जाती है। इसके साथ ही यह गाड़ी अलग-अलग बजट वाले लोगों के लिए उपलब्ध है। तो चलिए जानते है क्या होंगे इस गाडी के EMI प्लान।

वेरिएंटएक्स-शोरूम डाउनपेमेंट (20%)EMI
Magnite Visia₹5,99,000₹1,19,800₹10,166
Magnite Visia Plus₹6,49,000₹1,29,800₹11,017
Magnite Visia AMT₹6,76,000₹1,35,200₹11,472
Magnite Acenta₹7,14,000₹1,42,800₹12,116
Magnite Acenta AMT₹7,64,000₹1,52,800₹12,966
Magnite N Connecta₹7,86,000₹1,57,200₹13,347
Magnite N Connecta AMT₹8,52,000₹1,70,400₹14,478
Magnite Tekna₹8,75,000₹1,75,000₹14,888
Magnite Tekna Plus₹9,10,000₹1,82,000₹15,482
Magnite N Connecta Turbo₹9,19,000₹1,83,800₹15,639
Magnite Tekna AMT₹9,41,000₹1,88,200₹16,020
Magnite Tekna Plus AMT₹9,76,000₹1,95,200₹16,613
Magnite Acenta Turbo CVT₹9,79,000₹1,95,800₹16,669
Magnite Tekna Turbo₹9,99,000₹1,99,800₹17,030
Magnite N Connecta Turbo CVT₹10,34,000₹2,06,800₹17,623
Magnite Tekna Plus Turbo₹10,35,000₹2,07,000₹17,647
Magnite Tekna Turbo CVT₹11,14,000₹2,22,800₹19,011
Magnite Tekna Plus Turbo CVT₹11,50,000₹2,30,000₹19,627

Leave a comment