जानिए क्या रहेगा सबकी पसंदीदा SUV टोयोटा Fortuner के सभी वैरिएंट का पूरा EMI प्लान

टोयोटा की Fortuner में मिलेंगे बेहतरीन फीचर

टोयोटा मोटर एक मशहूर जापानी कंपनी है जो कई सालों से कार इंडस्ट्री में काफी मशहूर है। टोयोटा अपनी कार की रिलायबिलिटी, नए आईडिया और अच्छी क्वालिटी के लिए जानी जाती है। इसकी कार दुनिया भर में लोगों के बीच काफी पसंद की जाती हैं। टोयोटा Fortuner जो एक मशहूर SUV है जो भारतीय मार्किट में टोयोटा की सफलता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह SUV अपने मजबूत डिज़ाइन और क्लासी स्टाइल का अच्छा मिक्स है जो इसे अलग बनाता है।

  • 8-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ मिलेंगे राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने वाले फीचर।
  • मिल सकती है केवल ₹33.43 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए की शुरुवाती कीमत पर।

आकर्षक डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

टोयोटा Fortuner
टोयोटा Fortuner

टोयोटा Fortuner अपने बोल्ड और एग्रेसिव डिज़ाइन के साथ सबका ध्यान अपनी तरफ खींचती है। इसका मस्कुलर लुक रोड पर और ऑफ-रोड दोनों जगह एक अलग ही प्रजेंस बनाता है। इसके बाहर का डिज़ाइन एक बड़ी फ्रंट ग्रिल्ल और स्टाइलिश LED हेडलाइट के साथ मॉडर्न और मजबूत लगती है। इस SUV का बॉडी का डिज़ाइन सिर्फ दिखने में ही अच्छा नहीं बल्कि इसकी स्पीड और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए भी मदद करती है। इसका एयरोडायनामिक शेप इसे और भी बेहतर बनाता है जो परफॉरमेंस में फरक लाता है।

टोयोटा Fortuner के फीचर इस तरह से बनाये गए हैं की ये कम्फर्ट और कन्वेनैंस को बेहतरीन बनाते है। इस कार का इंफोटेनमेंट सिस्टम सबसे ख़ास फीचर है। इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट भी करता है। ये सिस्टम चलाते वक़्त एंटरटेनमेंट और कनेक्टिविटी को बहुत आसान और मजेदार बनाता है।

पावरफुल इंजन के मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

टोयोटा Fortuner
टोयोटा Fortuner

परफॉरमेंस की बात अगर करे तो टोयोटा की Fortuner पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प में आती है। पेट्रोल इंजन 2.7 लीटर का देखने को मिलता है जो की 166PS पावर और 245Nm टार्क देती है। ये 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 2WD में उपलब्ध है। वही बात अगर डीजल इंजन की करे तो यह 2.8 लीटर का देखने को मिलता है जो की 204PS पावर और 500Nm तक टार्क देता है। इस गाडी में मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों 6-स्पीड ट्रांसमिशन के विकल्प दिए गए हैं।

इंजन पेट्रोल इंजनडीजल इंजन
इंजन क्षमता2.7 लीटर2.8 लीटर
पावर166 PS204 PS
टार्क245 Nm500 Nm
ट्रांसमिशन विकल्प5-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड आटोमेटिक6-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड आटोमेटिक

जाने कितनी है कीमत

अब बात अगर कीमत की करे तो टोयोटा Fortuner की कीमत मिडसाइज SUV मार्किट में काफी रिज़नेबल है जो हर तरह के ग्राहकों को आकर्षित करती है। इसकी बेस मॉडल की कीमत ₹33.43 लाख है। अगर आपको ज़्यादा फीचर चाहिए तो टॉप वैरिएंट की कीमत ₹51.44 लाख तक जाती है। इस तरह से Fortuner अलग-अलग बजट के खरीदारों के लिए उपलब्ध है।

वेरिएंटकीमत डाउनपेमेंट (20%) EMI
Fortuner 4X2 ₹33.43 लाख₹6.69 लाख₹60,388
Fortuner 4X2 AT₹35.02 लाख₹7.00 लाख₹62,716
Fortuner 4X2 Diesel₹35.93 लाख₹7.19 लाख₹63,307
Fortuner 4X2 Diesel AT₹38.21 लाख₹7.64 लाख₹66,727
Fortuner 4X4 Diesel₹40.03 लाख₹8.01 लाख₹69,383
Fortuner 4X4 Diesel AT₹42.32 लाख₹8.46 लाख₹72,425
Fortuner GR S 4X4 Diesel AT ₹51.44 लाख₹10.29 लाख₹88,969

Leave a comment