टोयोटा की सबसे पावरफुल Fortuner अब आपको मिलेगी इतने किफायती EMI प्लान पर

टोयोटा की Fortuner में देखने मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

टोयोटा मोटर कारपोरेशन एक मशहूर जापानी कंपनी है जो दुनिया भर में अपनी गाड़ियों के लिए मशहूर है। यह कंपनी कई सालों से कार इंडस्ट्री में आगे है। टोयोटा की गाड़ियां अपनी मज़बूती, रिलायबिलिटी और नए टेक्नोलॉजी के लिए लोगों के बीच पसंद की जाती हैं। Fortuner, जो टोयोटा की एक मशहूर SUV है इन सब क्वालिटी को दिखाती है और एक मज़बूत और बेहतरीन ड्राइविंग का अनुभव देती है। तो चलिए जानते है इस गाड़ी में क्या -क्या ख़ास चीज़े देखने को मिलती है।

  • मिलेगा 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्ट जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को करेगा सपोर्ट।
  • टोयोटा Fortuner मिलेगी केवल ₹ 51.44 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पर।

आकर्षक डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

टोयोटा Fortuner
टोयोटा Fortuner

टोयोटा Fortuner अपने बोल्ड और शक्तिशाली लुक के लिए काफी प्रसिद्द है जो सड़क पर एक बढ़िया प्रजेंस बनाती है। इसका मस्कुलर और एग्रेसिव डिज़ाइन इसे और भी शानदार बनाता है। गाड़ी के फ्रंट में एक बड़ी ग्रिल्ल दी गयी है जो क्रोम एक्सेंट के साथ है और उसके दोनों तरफ LED हेडलाइट लगी हुई हैं जो रात में अच्छी विजिबिलिटी देती हैं। इस गाड़ी की बॉडी के डिज़ाइन में लाइन और आर्च व्हील दिए गए हैं जो इसे स्पोर्टी और स्टाइलिश बनाते हैं। मिड-साइज SUV सेगमेंट में यह एक काफी पसंदीदा और आकर्षिक विकल्प है।

टोयोटा Fortuner अपने एडवांस्ड फीचर के साथ हर किसी का दिल जीत लेती है। इस गाड़ी में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इससे स्मार्टफोन कनेक्ट करना बिलकुल आसान हो जाता है। इसके अलावा एक प्रीमियम JBL साउंड सिस्टम भी देखने को मिलते है। यह सब फीचर मिल कर सफर को आरामदायक और मजेदार बनाते है।

मिलेगी पावरफुल परफॉरमेंस

टोयोटा Fortuner
टोयोटा Fortuner

टोयोटा Fortuner दो इंजन विकल्पों के साथ आती है। पहला 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन है जो की 166 PS पावर और 245 Nm टार्क देता है और इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। दूसरा 2.8-लीटर टर्बो-डीजल इंजन है जो की 204 PS पावर और 500 Nm तक टार्क उत्पन्न करता है। डीजल वैरिएंट में 6-स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 4-व्हील ड्राइव (4WD) का विकल्प भी मिलता है जो इसे टफ रोड कंडीशन के लिए भी बढ़िया बनाता है।

इंजन प्रकारपावर (PS)टार्क (Nm)ट्रांसमिशन विकल्प
2.7-लीटर पेट्रोल इंजन166 PS245 Nm5-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड आटोमेटिक
2.8-लीटर टर्बो-डीजल इंजन204 PS500 Nm6-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड आटोमेटिक

जाने कितनी है कीमत

टोयोटा Fortuner की कीमत मिड-साइज SUV मार्किट में काफी कॉम्पिटिटिव दी गयी है। इसके बेस मॉडल की कीमत ₹33.43 लाख तक मिलती है और टॉप वैरिएंट की कीमत ₹51.44 लाख तक जाती है। यह कीमत SUV के फीचर और बढ़िया क्वालिटी को देखते हुए रखी गयी है जो इसे फॅमिली और ऑफ-रोड के शौक़ीन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाती है। इसमें अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलते हैं जिनमें पेट्रोल और डीजल विकल्प दिए गए हैं ताकि हर किसी के बजट और पसंद के हिसाब से विकल्प हो सके।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेन्ट (20%)EMI
Fortuner 4X2 ₹33.43 लाख₹6.69 लाख₹58,210
Fortuner 4X2 AT ₹35.02 लाख₹7.00 लाख₹60,220
Fortuner 4X2 Diesel₹35.93 लाख₹7.19 लाख₹61,020
Fortuner 4X2 Diesel AT ₹38.21 लाख₹7.64 लाख₹63,220
Fortuner 4X4 Diesel₹40.03 लाख₹8.01 लाख₹65,220
Fortuner 4X4 Diesel AT₹42.32 लाख₹8.46 लाख₹67,360
Fortuner GR S 4X4 Diesel AT₹51.44 लाख₹10.29 लाख₹79,680

यह भी देखिए: बजाज की पावरफुल 200cc बाइक Pulsar NS200 अब मिलेगी ज्यादा माइलेज और किफायती कीमत पर

Leave a comment