65km/l की तगड़ी एवरेज के साथ TVS ने मार्किट में उतारी अपनी प्रीमियम बाइक – कीमत रही इतनी सस्ती?

TVS Radeon में देखने मिलेगी रेट्रो स्टाइल और मॉडर्न फ़ीचर

TVS मोटर कंपनी एक प्रसिद्द भारतीय टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर है जो अपनी रिलाएबल और स्टाइलिश मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। TVS अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर की वाइड रेंज के लिए मशहूर है और यह हमेशा से भारतीय ग्राहकों की ज़रूरतों को ध्यान में रखती आई है। Radeon, एक क्लासिक कम्यूटर मोटरसाइकिल है जो रेट्रो स्टाइल और मॉडर्न फ़ीचर का अच्छा कॉम्बिनेशन ऑफर करती है। चलिए देखते है इस बाइक में क्या-क्या ख़ास फ़ीचर दिए गए है।

आकर्षक डिज़ाइन और दमदार फीचर

TVS Radeon
TVS Radeon

TVS Radeon का डिज़ाइन फंक्शन और स्टाइल का एक अच्छा कॉम्बिनेशन है जो शहर के कम्यूटर के लिए बनायीं गयी है। इस बाइक का लुक क्लासिक और मॉडर्न दोनों का मिक्स है जिसमे साफ और मजबूत फ्रेम दिया गया है। इसकी साइज की बात करे तो यह 2,025 mm लम्बी, 705 mm चौड़ी और 1,080 mm ऊँची है जो रोड पर अच्छा इम्प्रैशन बनाती है और राइडर को कम्फर्ट भी देती है। इसके साथ ही इस बाइक में हाई-क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है जो बाइक को ज़्यादा ड्यूरेबल बनाता है।

TVS Radeon में कई अच्छे फ़ीचर देखने को मिलते हैं जो राइडर की कन्वेनैंस और सेफ्टी को बढ़ाते हैं। इस बाइक का एक खास फ़ीचर है सिंक्रोनीज़ेड ब्रैकिंग टेक्नोलॉजी (SBT) जो ब्रैकिंग परफॉरमेंस को बेहतर बनाता है। यह फ़ीचर फ्रंट और रियर व्हील के बीच ब्रैकिंग फाॅर्स को अच्छे से डिस्ट्रीब्यूट करता है जिससे बाइक को रुकने में कम समय लगता है। यह फ़ीचर सिटी ट्रैफिक में सेफ राइड करने के लिए बहुत ही मददगार है।

मिलेगी पावरफुल परफॉरमेंस

TVS Radeon
TVS Radeon

TVS Radeon में एक 109.7 cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो की 8.08 PS की पावर और 8.7 Nm टार्क उत्पन्न करता है। यह इंजन लो rpm पर अच्छा परफॉरमेंस देता है और टार्क में भी काफी मजबूत है। बाइक को सिटी में चलना काफी आसान हो जाता है इसके साथ ही बात अगर इस बाइक के स्पीड की करे तो इसमें 90 km/h की स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके साथ ही बाइक का सस्पेंशन भी काफी अच्छा दिया गया है जो स्मूथ और आरामदायक राइड एक्सपीरियंस देता है। इन सब फ़ीचर को देखते हुए TVS Radeon सिटी में इस्तेमाल के लिए एक अच्छा विकल्प बन जाती है।

परफॉरमेंसविवरण
इंजन109.7 cc सिंगल-सिलिंडर
पावर8.08 PS
टार्क8.7 Nm
स्पीड रेंज90 km/h

जानिए क्या है कीमत

TVS Radeon की कीमत भारत में काफी अच्छी है इसलिए यह कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक अफोर्डेबल विकल्प है। बात अब अगर कीमत की करे तो इस बाइक के बेस मॉडल की कीमत ₹59,880 से शुरू होती है और जो हायर वैरिएंट ₹81,394 (एक्स-शोरूम ) तक जाती है जिसमें ज्यादा फ़ीचर जैसे डिस्क ब्रेक विकल्प भी मिलते है। इस कीमत की रेंज के साथ Radeon हीरो स्प्लेंडर और हौंडा Shine जैसे बाइक के मुकाबले में एक अच्छा विकल्प बन जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
Radeon Base Edition₹59,880₹11,976₹1,013
Radeon All Black Edition₹59,880₹11,976₹1,013
Radeon Digi Cluster Edition Drum₹77,394₹15,479₹1,310
Radeon Digi Cluster Edition Disc₹81,394₹16,279₹1,378

यह भी देखिए: देखिए नई Tata Curvv के सभी वैरिएंट की कीमत और पूरा EMI प्लान – क्या है आपके लिए किफायती?

Leave a comment