यामाहा के Aerox 155 स्कूटर को खरीदना हुआ आसान, जानिए क्या है EMI प्लान

यामाहा के Aerox 155 में मिलेंगे पावरफुल परफॉरमेंस

यामाहा मोटर कंपनी जो एक प्रसिद्द जापानी मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी है दुनिया भर में टू-व्हीलर इंडस्ट्री का एक प्रमुख नाम है। यह अपने नए डिज़ाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और अच्छी परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। यामाहा के मोटरसाइकिल और स्कूटर हमेशा नए स्टैण्डर्ड बनाते आये हैं। Aerox 155 एक स्पोर्टी और स्टाइलिश स्कूटर है जो यामाहा के इस इरादे को दिखाता है की वह अपने राइडर को मज़ेदार और थ्रिलिंग राइडिंग एक्सपीरियंस देना चाहती है।

  • मिलेगा इस स्कूटर में 48.62 kmpl का बढ़िया माइलेज।
  • मिलेगी ₹18.90 लाख (एक्स-शोरूम) के शुरूआती कीमत के साथ।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

यामाहा Aerox 155
यामाहा Aerox 155

यामाहा Aerox 155 का डिज़ाइन उसकी एक ख़ास पहचान है जो इसे स्पोर्टी और बोल्ड दिखाता है। इस गाड़ी में शार्प लाइन, एक मजबूत शेप और अलग LED हेडलाइट दिए गए हैं जो इसे और भी शानदार बनाते हैं और साथ ही रात को चलाने में मदद करते हैं। इसकी बॉडी डिज़ाइन इस तरह से बनायीं गयी है की हवा का रेजिस्टेंस कम हो जो स्कूटर की परफॉरमेंस और हाई स्पीड पर चलने में स्टेबिलिटी को इम्प्रूव करता है।

बात अब अगर इसमें दिए गए फीचर की करे तो यामाहा ने Aerox 155 को काफी अच्छे फीचर के साथ बनाया गया है जो शहरों में चलने वाले राइडर के लिए काफी कनविनिएंट और फंक्शनल हैं। इस गाड़ी में एक फुल्ली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो आपको ज़रूरी जानकारियाँ जैसे स्पीड, फ्यूल लेवल और ट्रिप डिटेल आसानी से और साफ़ दिखाता है। इससे चलना और समझना दोनों ही बहुत आसान हो जाता है।

पावरफुल इंजन के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

यामाहा Aerox 155
यामाहा Aerox 155

परफॉरमेंस की बात अगर करे तो यामाहा Aerox 155 में 155cc का लिक्विड-कूल्ड, SOHC, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो यामाहा R15 में भी मिलता है। Aerox में यह इंजन 8000rpm पर 15PS की पावर और 6500rpm पर 13.9Nm का टार्क बनाता है। माइलेज की बात अब अगर करे तो इस स्कूटर की माइलेज लगभग 48.62 kmpl है जो सिटी और लम्बी राइड के लिए काफी अच्छी है।

विशेषताविवरण
इंजन155cc लिक्विड-कूल्ड, SOHC, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन
पावर8000rpm पर 15PS
टार्क6500rpm पर 13.9Nm
माइलेज48.62 kmpl

जाने क्या है EMI प्लान

यामाहा Aerox 155 की कीमत काफी कॉम्पिटिटिव देखने को मिलती है इसकी शुरुआत की कीमत ₹1.47 लाख (एक्स-शोरूम) है। यह स्कूटर उन लोगो के लिए एक अच्छा विकल्प है जो स्पोर्टी स्कूटर चाहते हैं लेकिन अपने बजट का भी ख्याल रखते हैं। इस कीमत पर Aerox 155 अपने कॉम्पिटिटर जैसे TVS Ntorq और हौंडा Dio के सामने आता है लेकिन इसमें कुछ ख़ास फीचर और परफॉरमेंस देखने को मिलती है जो इसे बाकी स्कूटर से अलग बनाते हैं।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
Aerox 155 STD1,47,90029,5803,247
Aerox 155 S1,51,20030,2403,316

यह भी देखिए: रॉयल एनफील्ड Bullet 350 मिलेगी अब और भी किफायती कीमत पर, जानिए EMI प्लान

Leave a comment