यामाहा MT 15 V2 मिलेगी अब और भी किफायती कीमत पर, जानिए नए EMI प्लान

यामाहा MT 15 V2 में देखने को मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

यामाहा मोटर कंपनी एक मशहूर जापानी मोटरसीकल बनाने वाली कंपनी है। यह अपने हाई-परफॉरमेंस मोटरसाइकिल के लिए दुनिया भर में मशहूर है। यामाहा की बाइक इनोवेटिव डिज़ाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और सुपीरियर परफॉरमेंस के लिए पहचानी जाती हैं। MT-15 V2.0 एक मॉडर्न स्ट्रीटफाइटर बाइक है जो यामाहा की तरफ से थ्रिलिंग और शानदार राइडिंग एक्सपीरियंस देने का एक अच्छा उदहारण है। चलिए जानते है क्या ख़ास चीज़े इस बाइक में देखने को मिलती है।

  • इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ मिलेंगे राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने वाले फीचर।
  • मिलेगी केवल ₹1.68 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पर।

आकर्षक डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

यामाहा MT 15 V2.0
यामाहा MT 15 V2.0

यामाहा MT 15 V2.0 की डिज़ाइन बहुत ही स्पोर्टी और एग्रेसिव देखने को मिलती है जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींचती है। यह बाइक यामाहा की MT और R सीरीज से प्रेरित है और इसका मस्कुलर और शार्प लाइन वाला लुक इसे और भी ज़्यादा आकर्षित बनाता है। इस बाइक में कॉम्पैक्ट LED हेडलाइट देखने को मिलती है यह हेडलाइट न सिर्फ रात में अच्छी विजिबिलिटी देती है बल्कि बाइक को एक मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक लुक भी देती है।

यामाहा MT 15 V2.0 में ऐसे फीचर दिए गए हैं जो कम्फर्ट और फंक्शनलिटी को और भी आसान बनाते हैं। इसका आल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक बड़ा अपडेट है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इससे राइडर अपने कॉल और मैसेज का नोटिफिकेशन राइड करते वक़्त आसानी से देख सकते हैं बिना किसी दिक्कत के। इस पैनल में स्पीड, RPM और फ्यूल लेवल जैसे ज़रूरी जानकारियाँ और भी आसान तरीके से दिखाई देती है जो राइडिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाते है।

पावरफुल इंजन के मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

यामाहा MT 15 V2.0
यामाहा MT 15 V2.0

परफॉरमेंस की बात अगर करे तो यामाहा MT15 एक 155cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन के साथ आती है जो की 18.4PS की पावर और 14.1Nm का टार्क देती है। इस बाइक का इंजन सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लगा हुआ है जिसमे स्लिप और असिस्ट क्लच और बी-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर जैसे एडवांस्ड फीचर मिलते है। बाइक के माइलेज की बात अगर करे तो इसकी माइलेज 56.87 kmpl है जो इसे फ्यूल-एफ्फिसिएंट और बजट-फ्रेंडली विकल्प बनाता है।

विशेषतायामाहा MT-15
इंजन155cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन
पावर18.4 PS @ 10,000 rpm
टार्क14.1 Nm @ 8,500 rpm
माइलेज56.87 kmpl

जाने कितनी है कीमत

यामाहा MT 15 V2.0 की कीमत बजट-फ्रेंडली देखने को मिलती है जो इसे हर तरह के राइडर के लिए एक अच्छा विकल्प बनाती है। अब बात अगर इस बाइक के कीमत की करे तो इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत ₹1.68 लाख से ₹1.73 लाख के बीच मिलती है जो वैरिएंट के ऊपर निर्भर करती है। इस रेंज में यह बाइक अपने परफॉरमेंस, फीचर और मज़बूत बिल्ड क्वालिटी के साथ अपने कॉम्पिटिटर के सामने एक मजबूत पोजीशन बनाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट EMI
MT 15 V2.0 STD₹1,68,200₹33,640₹3,541
MT 15 V2.0 Deluxe₹1,72,900₹34,580₹3,608
MT 15 V2.0 MotoGP Edition₹1,73,400₹34,680₹3,618

यह भी देखिए: मात्र ₹16,965 रुपए की शुरुवाती EMI पर मिलेगी Kia Sonet कॉम्पैक्ट SUV – देखिए सभी वैरिएंट का प्लान

Leave a comment