150Km रेंज और सभी हाई-एन्ड फीचर के साथ मिलेगा Ola का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर – जानिए कीमत

ओला इलेक्ट्रिक के S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेंगे सभी एडवांस फीचर

अभी के समय में ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे प्रीमियम और हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड में से एक है जिनके स्कूटरों में आपको न केवल प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी मिलती है बल्कि इनमे आपको हाई-एन्ड फीचर भी देखने को मिल जाते हैं। ओला ने किफायती कीमत पर अपना केवल एक मॉडल मार्किट में उतारा जिसमे आपको मिलते हैं प्रीमियम व आधुनिक फीचर, ओला S1 एयर। इस स्कूटर में आपको एक 7-इंच की डिस्प्ले मिलती है जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिल जाती है एक पावरफुल 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर जो निकालती है 6kW की पीक पावर। इस मोटर के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है एक तगड़ी परफॉरमेंस और हाई-स्पीड। ओला S1 एयर एक बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ जाता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जो की काफी बढ़िया है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए।

Ola S1 Air Display
Ola S1 Air Display

ब्रांड के सबसे प्रसिद्ध फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल 3kW लिथियम-आयन बैटरी पैक जो आती है IP67 रेटिंग के साथ। इस बैटरी के साथ एयर जाता है 151 किलोमीटर की IDC रेंज तक जो की अगर आप रियल वर्ल्ड में देखें तो आपको 110 से 120 किलोमीटर की आराम से मिल जाती है। साथ ही कंपनी आपको एक फास्ट चार्जर भी देती है जो मात्र 5 घंटों में स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज करने में सक्षम है।

ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी प्रीमियम व हाई-एन्ड फीचर मिल जायेंगे जैसे की इसकी प्रीमियम 7-इंच की TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले। इस स्क्रीन के साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी कॉल/मैसेज के अपडेट आसानी से ले सकते हैं। साथ ही में आप म्यूजिक प्लेयर, इंजन साउंड, डांसिंग लाइट, पासवर्ड लॉक, एंटी-थेफ़्ट अलार्म जैसे फीचर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ये एक काफी बढ़िया व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव दे सकता है। एयर में आपको राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, कीलेस एंट्री, रिवर्स मोड, LED लाइट, USB चार्जर जैसे फीचर भी मिलते हैं।

ओला S1 एयर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको सभी प्रकार की सुविधाएं मिल जाती हैं। इस स्कूटर की अगर कीमत की बात करें तो ये आपको मिलेगा ₹1,27,799 रुपए की ऑन-रोड कीमत पर। आप इस स्कूटर को किस्तों पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹20,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹3,622 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 3 सालों तक। ये एक काफी बढ़िया डील है इतने एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

Leave a comment