4 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां जो जल्द होंगी भारतीय मार्किट में लांच, कम बजट की होंगी 2 गाड़ियां

भारत में लांच होने जा रही हैं चार नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां जो होंगी आपके बजट में

भारत की इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट काफी तेज़ी से बढ़ रही है व दिन प्रतिदिन लोग इन्हे खरीदने काफी पसंद भी कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट को भारत सरकार भी काफी बढ़ावा दे रही है व इनकी रजिस्ट्रेशन पर काम कम टैक्स लगा कर इन्हे ग्राहकों के बजट में बना रही हैं। देश में अभी टाटा मोटर, महिंद्रा और MG मोटर की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार मौजूद हैं जिनमे अब हुंडई, किआ और मारुती सुजुकी भी शामिल होने जा रही हैं। अब साल 2025 में भारत में काफी साड़ी नई इलेक्ट्रिक कार लांच होंगी जिनके बारे में हमे कुछ सूत्रों से पता चला है। आइये जानते हैं कोनसी हैं वो चार गाड़ियां जो जल्द ही दिखेंगी देश की सड़कों पर।

1. किआ Syros इलेक्ट्रिक

हल ही में ग्लोबल मार्किट में लांच हुई किआ की नई Syros इलेक्ट्रिक गाडी जो एक कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में आती है। इस गाडी को ब्रांड ने एक बॉक्स डिज़ाइन दिया है जिनमे काफी बढ़िया स्पेस व आधुनिक टेक फीचर दिए गए हैं। हल ही में कोरियाई ब्रांड ने ये कन्फर्म किया की अब Syros इलेक्ट्रिक भारत में भी लांच होगी। किआ का अनुमान है की वे लांच के बाद अपनी 20% सेल Syros इलेक्ट्रिक से उठाने वाले हैं। अगर बात करें इस गाडी की परफॉरमेंस की तो अभी तक कंपनी ने इसके बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन अनुमान है की कोरियाई ब्रांड इसे बोहोत जल्द भारत में लांच करेगी।

2. महिंद्रा XUV 3XO इलेक्ट्रिक

महिंद्रा ने भारत में हल ही में अपनी दो नई पावरफुल इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लांच किया जिन्हे लोगों ने काफी पसंद भी किया इनकी परफॉरमेंस और हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी के कारण। अब कंपनी बोहोत जल्द अपनी एक किफायती कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार XUV 3XO इलेक्ट्रिक को लांच करने वाली है। इस गाडी को बोहोत बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया लेकिन अभी तक ब्रांड ने इसकी कोई भी ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की है। उम्मीद है की महिंद्रा 2025 के ऑटो एक्सपो में इस गाडी को रिवील करने वाली है।

3. हुंडई इनस्टर इलेक्ट्रिक

हुंडई ने भी अपनी एक किफायती कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्किट के लिए त्यार किया हुआ है जिसका नाम है हुंडई इनस्टर। इस गाडी की चर्चा काफी लम्बे समय से देश में हो रही है और अभी ये बोहोत जल्द देश की सड़कों पर नज़र आ सकती है। इस गाडी का एक कॉम्पैक्ट डिज़ाइन इसे काफी बढ़िया बनाता है आपके रोजाना के इस्तेमाल के लिए। कोरियाई ब्रांड ने अभी तक इस गाडी की कोई भी डिटेल रिवील नहीं की है लेकिन होने वाले ऑटो एक्सपो में ये आपको ज़रूर नज़र आएगी।

4. हुंडई वेन्यू इलेक्ट्रिक

हुंडई अब अपनी इलेक्ट्रिक कार लाइनअप को बड़ा करना चाहता है और ऐसा बताया जा रहा है की ब्रांड अपनी वेन्यू को भी इलेक्ट्रिक अवतार में लांच कर सकती है। कुछ सूत्रों के अनुसार इस गाडी पर टेस्टिंग चल रही है लेकिन अभी तक इसकी कोई भी ऑफिसियल जानकारी या फिर टेस्टिंग के दौरान भी इसे नहीं देखा गया है। कंपनी वेन्यू से पहले अपनी क्रेटा इलेक्ट्रिक को लांच करेगी जिसकी फाइनल टेस्टिंग अभी कुछ समय पहले पूरी हुई है। महिंद्रा की आने वाली इलेक्ट्रिक 3XO को टक्कर देने हुंडई अपनी वेन्यू को इलेक्ट्रिक अवतार में लांच कर सकती है।

यह भी देखिए: बजाज ने लांच किया चेतक इलेक्ट्रिक का नया मॉडल, मिलेंगे अब ज्यादा फीचर ₹1.20 लाख की कीमत पर

Leave a comment