Maruti Swift के टॉप मॉडल को खरीदने से पहले जरूर देखें ये 3 SUV ऑप्शन – मन बदल सकता है आपका?

मारुती स्विफ्ट के टॉप मॉडल की कीमत में आती हैं ये तीन प्रीमियम व पावरफुल गाड़ियां

मारुती सुजुकी स्विफ्ट देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक गाडी है जो अब पेट्रोल और CNG दो विकल्प में मौजूद है। हाल ही में मारुती सुजुकी स्विफ्ट का नया मॉडल लांच हुआ था जिसमे आपको पूरी तरह से नया डिज़ाइन और पावरफुल 3-सिलिंडर इंजन मिला। इस इंजन के साथ नई स्विफ्ट निकालती है 80bhp की पावर। अगर बात करें स्विफ्ट की कीमत की तो इसकी ऑन-रोड कीमत आपको पड़ती है ₹7.45 लाख रुपए से लेकर ₹10.95 लाख रुपए तक। इस कीमत में आप कुछ और गाड़ियां खरीद सकते हैं जो स्विफ्ट के मुकाबले ज्यादा स्पेस और ज्यादा पावर के साथ आती हैं।

1. हुंडई एक्सटेर

Hyundai Exter
Hyundai Exter

हुंडई एक्सटेर एक बिलकुल नई व प्रीमियम माइक्रो SUV है जिसमे आपको एक 4-सिलिंडर का पावरफुल इंजन और एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर देखने को मिल जाते हैं। इस गाडी में आपको पेट्रोल और CNG दोनों ऑप्शन मिलते हैं व इसके CNG मॉडल में तो आपकोप ड्यूल-सिलिंडर का ऑप्शन भी मिल जाता है। अपने 4-सिलिंडर 1197cc इंजन के सात एक्सटेर 82 हार्सपावर निकालती है जो इसे काफी बढ़िया ऑप्शन बनाती है। अगर बात करें कीमत की तो एक्सटेर आपको ₹7.05 लाख रुपए की ऑन-रोड कीमत पर मिलती है जो जाती है केवल ₹11.98 लाख रुपए तक।

2. टाटा पंच

Tata Punch
Tata Punch

टाटा पंच एक माइक्रो SUV है जिसमे आपको एक स्ट्रांग बॉडी के साथ सभी एडवांस फीचर भी मिल जाते हैं। इस गाडी में आपको मिलता है एक पावरफुल 1199cc का 4-सिलिंडर इंजन जो निकालता है 87bhp की पावर। टाटा पंच भी आपको पेट्रोल और CNG ऑप्शन के साथ मिल जाती है जिसमे आपको ड्यूल सिलिंडर का ऑप्शन भी मिलता है। गाडी में आपको सनरूफ जैसे फीचर और बढ़िया सेफ्टी मिलती है जो इसे एक प्रीमियम व्हीकल बनाती है। पंच की कीमत आपको पड़ती है ₹7.05 लाख रुपए की ऑन-रोड से लेकर ₹11.67 लाख रुपए ऑन-रोड तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार की प्रीमियम गाडी के लिए।

3. मारुती सुजुकी फ्रांस

Maruti Suzuki Fronx
Maruti Suzuki Fronx

मारुती सुजुकी की बिलकुल नई फ्रांस एक प्रीमियम गाडी है जिसमे आपको पावरफुल इंजन व आधुनिक टेक के फीचर मिल जाते हैं। फ्रांस में आता है एक 1197cc का इंजन जो निकालता है 89bhp की पावर। अगर बात करें इसकी माइलेज की तो कंपनी क्लेम करती है 22 किलोमीटर प्रतिलीटर। अगर बात करें इसकी कीमत की तो फ्रांस आपको मिलती है ₹8.60 लाख रुपए की ऑन-रोड कीमत से ₹14.84 लाख रुपए की ऑन-रोड कीमत तक। ये भी एक बढ़िया ऑप्शन है जो मारुती सुजुकी स्विफ्ट से काफी बढ़िया रहेगा।

यह भी देखिए: देखिए नई महिंद्रा Thar Roxx के बेस से टॉप सभी मॉडल की कीमत और EMI प्लान

Leave a comment