अब Hero की सबसे पावरफुल स्पोर्ट बाइक घर लाएं केवल ₹4,150 रुपए की किस्तों पर

हीरो करिजमा XMR बाइक में मिलती है दमदार परफॉरमेंस और आधुनिक टेक के फीचर

हीरो भारत की सबसे ज्यादा बाइक व स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास अभी के समय में एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक की बाइक मिलती हैं। हीरो की सबसे एडवांस और हाई-स्पीड स्पोर्ट बाइक है करिजमा XMR जो अपने डिज़ाइन और परफॉरमेंस के लिए मशहूर है। इस बाइक में आपको काफी सारे आधुनिक टेक के फीचर और बढ़िया सेफ्टी फीचर मिलते हैं जो इसे काफी एडवांस व्हीकल बनाते हैं। आइये जानते हैं इस बाइक की पूरी डिटेल व जानते हैं क्या रहेगी इसकी कीमत और पूरा EMI प्लान।

Hero Karizma XMR
Hero Karizma XMR

हीरो Karizma XMR बाइक एक फ्लैगशिप फुल्ली फैरेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। इस पावरफुल और परफॉरमेंस फोकस बाइक में आपको आकर्षक डिज़ाइन, पावरफुल इंजन और हीरो कंपनी की रेलिएबलिटी देखने को मिल जाती है। हीरो ने अपनी इस मोटरसाइकिल को भारत के अंदर बहुत किफायती और आकर्षक कीमत पे लांच किया है। हीरो Karizma XMR की कीमत मत्र ₹1.81 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है जो की एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार की पावरफुल स्पोर्ट बाइक के लिए। आप इस बाइक को आसान EMI प्लान के साथ भी खरीद सकते हैं जिसके बाद इसे खरीदना काफी आसान होगा।

कीमत (ऑन-रोड)₹2,05,478
डाउन पेमेंट₹50,000
किस्त₹4,145
इंटरेस्ट9%
टेन्योर4 साल

पावरफुल इंजन के साथ मिलेगी बढ़िया माइलेज

हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकिल दुनिया भर में अपनी शानदार परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की Karizma XMR भी अच्छी परफॉरमेंस साथ लाती है। ये मोटरसाइकिल 210 cc का लिक्विड कूल्ड BS6 पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करती है। इस इंजन के साथ करिजमा XMR निकालती है 25.5 PS की पावर 9250 rpm पे और 20.4 Nm का पीक टार्क 7250 rpm पर। हीरो की सबसे पावरफुल बाइक में मिलता है 6 स्पीड का गियरबॉक्स जो इसे एक तगड़ी अक्सेलरेशन और माइलेज देने में मदत करता है। करिजमा मोटरसाइकिल में आपको 41.38 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज भी मिल जाती है जो की काफी बढ़िया मानी गई है एक स्पोर्ट बाइक के लिए।

इंजन क्षमता210 cc लिक्विड कूल्ड इंजन
पावर25.5 PS @ 9250 rpm
टार्क20.4 Nm @ 7250 rpm
गियरबॉक्स6-स्पीड गियरबॉक्स
माइलेज41.38 km/l

यह भी देखिए: अब बिना बजट की टेंशन केवल ₹12,000 की डाउन पेमेंट पर घर लाएं TVS Apache RTR 160 बाइक

Leave a comment