हीरो स्प्लेंडर है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इकनोमिक बाइक
हीरो मोटरकॉर्प भारत की सबसे प्रीमियम और सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास अभी एक से बढ़ कर एक प्रीमियम मोटरसाइकिल आपको मिल जाती है। ब्रांड की सबसे मशहूर और किफायती बाइक है स्प्लेंडर जिसको देश भर में काफी पसंद किया जाता है इसके रिलाएबल इंजन, बढ़िया पावर और तगड़ी माइलेज के कारण। स्प्लेंडर एक किफायती कीमत पर मिलने वाली बढ़िया बाइक है जो आपको लम्बे समय तक एक बढ़िया राइडिंग अनुभव देने में सक्षम है। आइये जानते हैं इस बाइक की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या रहेगी इस बाइक की EMI।
हीरो स्प्लेंडर एक किफायती कीमत वाली बढ़िया मोटरसाइकिल है जिसकी भारत में कीमत शुरू होती है मात्र ₹74,991 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से। अगर बात करें इस बाइक की ऑन-रोड कीमत की तो ये आपको मिलती है ₹85,599 रुपए की शुरुवाती ऑन-रोड कीमत पर। आप इस बाइक को किस्तों पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको मात्र ₹12,000 रुपए की डाउन पेमेंट देनी होगी और इसके बाद केवल केवल ₹1,700 रुपए की किस्त अगले 5 सालों तक। ये एक काफी बढ़िया और किफायती डील है इस प्रकार की बाइक के लिए।

कीमत (ऑन-रोड) | ₹85,599 |
डाउन पेमेंट | ₹12,000 |
किस्त | ₹1,700 |
इंटरेस्ट | 9.0% |
टेन्योर | 5 साल |
- इस Splendor मोटरसाइकिल के अंदर रेक्टेंगुलर अकार का हलोगने हेडलैंप देखने को मिल जाता है।
- Splendor Plus में 9.8L का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है।
- ये हीरो की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल दो प्रकार के रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।
हीरो मोटोकॉर्प की ये कम्यूटर मोटरसाइकिल अच्छी परफॉरमेंस के साथ आती है। हीरो Splendor Plus में आपको 97.2 cc का एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। ये इंजन इस बाइक में 8.02 PS की पावर 8000 rpm पे और 8.05 Nm का पीक टार्क 6000 rpm पे देखने को मिलता है। ये मोटरसाइकिल पावर और फ्यूल एफिशिएंसी का अच्छा मेल साथ लाती है। इस बाइक में 70 किलोमीटर प्रतिलीटर की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है। अगर बात करें इस बाइक की टॉप स्पीड की तो स्प्लेंडर 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जा सकती है।
इंजन क्षमता | 97.2 cc (एयर कूल्ड) |
पावर | 8.02 PS @ 8000 आरपीएम |
पीक टार्क | 8.05 NM@ 6000 आरपीएम |
माइलेज | 70 kmpl |
हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर प्लस में आपको क्लासिक एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल डिज़ाइन से ज्यादा फंक्शनलिटी पे ध्यान देती है। इस मोटरसाइकिल के अंदर रेक्टेंगुलर अकार का हलोगने हेडलैंप देखने को मिल जाता है। ये हेडलैंप इसके जैसे दिखने वाले टर्न इंडिकेटर के साथ आता है। हीरो की किफायती स्प्लेंडर प्लस बाइक में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल सिंगल पीस सीट के साथ आती है।
यह भी देखिए: Hero का जल्द ही लांच होगा पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida Z – मिलेगी इतनी किफायती कीमत