Hero का जल्द ही लांच होगा पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida Z – मिलेगी इतनी किफायती कीमत

भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में आएगा हीरो का नया Vida Z इलेक्ट्रिक स्कूटर

अभी के समय में भारत में एक से बढ़ कर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं और बड़ी बड़ी ब्रांड अपने नए व आधुनिक मॉडल लांच कर रही हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस और रेंज देखने को मिलेगी। आज हम जिस इ-स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है हीरो विदा Z। इस इ-स्कूटर को हाल ही में हीरो ने EICMA 2024 में शोकेस किया था जहाँ इसे काफी सरहाया गया। अब ब्रांड इसे 17 जनवरी को होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस करने जा रही है व बोहोत जल्द इसे लांच भी करेंगे। आइये जानते हैं क्या है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ख़ास और क्या रहने वाली है इसकी कीमत।

बिलकुल नया हीरो Vida Z इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी की मुजदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर से भी ज्यादा आधुनिक और आकर्षक डिज़ाइन साथ लाएगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अब नए फीचर और अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है। अगर आप भी भारत में अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सोच रहे है। तो आपके लिए हीरो मोटोकॉर्प की Vida Z इ-स्कूटर एक बहुत बढ़िया विकल्प हो सकती है।

Hero Vida Z Electric Scooter
Hero Vida Z Electric Scooter

हीरो ने अभी तक अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida Z को लेके ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन ये इलेक्ट्रिक स्कूटरविदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर से प्रेरित डिज़ाइन के साथ आएगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको आधुनिक और स्टाइलिश डिज़ाइन दिया जायेगा। इसमें आपको वही LED हेडलैंप देखने को मिल जायेंगे जो की आपको हीरो विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिल जाते है। साथ ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लैट सीट के साथ आएगी जहा आपको इंटीग्रेटेड बैकरेस्ट भी दिया जाएगा।

हीरो के अनुसार बिलकुल नए Vida Z इलेक्ट्रिक स्कूटर को मॉडुलर आर्किटेक्चर पे बनाया जायेगा ताकि इसमें अलग अलग क्षमता की बैटरी का प्रयोग किया जा सके। हीरो Vida Z में आपको 2.2 kWh से लेके 4.4 kWh तक की बैटरी देखने को मिल सकता है जो एक कमाल की परफॉरमेंस निकालने में सक्षम होगा। ये विदा Z इलेक्ट्रिक स्कूटर पावरफुल परमानेंट मैगनेट सिन्क्रोनस मोटर का इस्तेमाल करेगी। इस Z इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज कितनी होगी इसमें कितनी पावर व् टार्क होगा इन सभी चीज़ो की जानकारी अभी तक कंपनी दवारा बताई नहीं गई है।

हीरो की Vida Z इलेक्ट्रिक स्कूटर वो पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी जो की UK और यूरोपियन मार्किट में बेचीं जाएगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हीरो मोटोकॉर्प ग्लोबली ग्राहकों के लिए बनाएगी। अभी तक हीरो कंपनी ने न इस स्कूटर की कीमत को लेके और न इसके लांच को लेके कोई भी ऑफिसियल जानकारी दी है। लेकिन कुछ सूत्रों की माने तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच की जाएगी।

यह भी देखिए: ₹4.99 लाख लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पर लांच हुई नई टाटा Tiago, Tigor और Tiago EV

Leave a comment