अब इतने बढ़िया बजट में मिलेगी Hero की स्टाइलिश व स्पोर्टी बाइक – मिलेगी 66km/l माइलेज

हीरो की स्पोर्टी Xtreme 125R बाइक में मिलती है बढ़िया 11.4bhp की पावर और 66km/l की माइलेज

हीरो भारत की सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व हाई-स्पीड बाइक आपको मिल जाती हैं। हीरो ने कुछ समय पहले अपनी एक प्रीमियम बाइक को लांच किया जिसमे आपको 11.4bhp की पावर और 66km/l की माइलेज देखने को मिलती है। इस बाइक का डिज़ाइन काफी स्पोर्टी होने के कारन ये एक बढ़िया रोड प्रेजेंस बनाते है। हीरो की इस नई Xtreme 125R बाइक में अब आपको फीचर भी काफी एडवांस मिल जाते हैं जो इसको और भी बढ़िया ऑप्शन बनाते हैं।

नई हीरो Xtreme 125R बाइक आपको केवल दो वैरिएंट में मिलती है IBS और सिंगल चैनल ABS। 125R बाइक की शुरुवाती ऑन-रोड कीमत है ₹1,13,168 रुपए जो जाती है ₹1,19,232 रुपए ऑन-रोड। अगर बात करें इसकी एक्स-शोरूम कीमत की तो ये बाइक आपको मिलती है ₹95,000 रुपए की शुरुवाती कीमत पर। आप इस बाइक को एक आसान EMI प्लान पर भी अपनी बना सकते हैं जिसके बाद ये आपको और भी ज्यादा किफायती लगेगी।

कीमत (ऑन-रोड) बेस ₹1,19,232
डाउन पेमेंट₹25,000
किस्त₹3,285
इंटरेस्ट9.5%
टेन्योर3 साल

नई हीरो Xtreme 125R बाइक आपको मिलती है दो वैरिएंट में जिसमे आपको तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस बाइक में आता है एक पावरफुल 125cc सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन जो निकालता है 11.5bhp की पावर और 10.5Nm का टार्क। इस इंजन के साथ कनेक्ट है एक 5-स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन जो इसे एक बढ़िया अक्सेलरेशन और बढ़िया माइलेज देने में मदत करता है।

Hero Xtreme 125R
Hero Xtreme 125R

Xtreme 125R बाइक में आपको मिलता है 136 किलो का वजन जिसके साथ बाइक काफी बढ़िया परफॉरमेंस निकालती है साथ ही इसमें आपको 10-लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है। बाइक में आपको मिलते हैं दो वैरिएंट जिनमे एक में आपको डिस्क और दूसरे वैरिएंट में डिस्क सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम मिल जाता है। ये एक काफी बढ़िया व पावरफुल बाइक है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकती है।

अगर बात करें हीरो Xtreme 125R बाइक के फीचर की तो इस बाइक में आपको काफी सारे आकर्षक फीचर देखने को मिलते हैं जिनमे शामिल है इसकी मोबाइल कनेक्टिविटी वाली डिस्प्ले, LED लाइट, ABS ब्रेकिंग सिस्टम, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट व और भी बोहोत से आधुनिक टेक के फीचर। ये एक काफी प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस बाइक है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया साथ दे सकती है।

यह भी देखिए: 195km की लम्बी रेंज के साथ केवल ₹25,000 में घर लाएं Ola का सुपर-फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a comment