नए हौंडा एक्टिवा इ में ब्रांड ने डाले तगड़ी फीचर और लम्बी रेंज जो देगी एक कमाल का अनुभव
हौंडा भारत की सबसे प्रसिद्ध ब्रांड है जिनका एक्टिवा स्कूटर सबकी पहली पसंद है। इस स्कूटर का अब इलेक्ट्रिक अवतार लांच हो चूका है जिसमे अब आपको मिलेगी तगड़ी परफॉरमेंस और लम्बी 102Km की रेंज। इस इ-स्कूटी रखा मुकाबला होगा अथेर 450X, ओला S1 Pro, TVS iQube और बजाज चेतक के साथ। ये एक प्रीमियम सेगमेंट का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो अपने आधुनिक टेक्नोलॉजी और हाई-परफॉरमेंस के साथ आपको एक कमाल का अनुभव देने वाला है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग बोहोत जल्द शुरू होने वाली हैं व स्कूटर की डिलीवरी आपको फरवरी से मिलनी शुरू हो जाएगी।
हौंडा की नई एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी। ये नया एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.5 kWh की बैटरी का इस्तेमाल करेगी जो की रिमूवेबल ऑप्शन के साथ मिल सकती है। साथ ही इस बैटरी की खासियत ये है की ये एक स्वापीबल बैटरी होगी। एक्टिवा इ की बैटरी को आप हौंडा के किसी भी पावर पैक एक्सचेंज इ बैटरी स्वैपिंग स्टेशन में स्वैप करा पाएंगे । हौंडा के अनुसार इस स्कूटर में आपको 102 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल जाएगी।
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर स्विंग आर्म माउंटेड मोटर के साथ आएगी। इस पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के चलते हौंडा एक्टिवा इ में आपको 6 kW की पीक पावर और 22 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड के साथ आसकती है। हौंडा ने भी भी दवा किया है की उनकी ये प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 7.3 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार को पार कर जाएगी। ये एक कमाल का इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जो आपको रोजाना के इस्तेमाल में काफी बढ़िया साथ देने वाला है।
बैटरी | 1.5 kWh |
रेंज | 102 km |
मोटर प्रकार | स्विंग आर्म माउंटेड मोटर |
पीक पावर | 6 kW |
पीक टार्क | 22 Nm |
टॉप स्पीड | 80 km/h |
0 से 60 km/h | 7.3 सेकंड में |
हौंडा कंपनी (HMSI) ने अपनी इस नई प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर राइडर और पिल्लिओन के कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखा है। हौंडा एक्टिवा इ में आपको टेलीस्कोपिक फोर्क फ्रंट में और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप देखने को मिल जायेगा। भारत के अंदर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट में आएगी: स्टैण्डर्ड और हौंडा रोडसिंक डुओ।

इस Honda Activa e स्कूटर के अंदर आपको 171 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाएगी। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्रंट में 160 mm के डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm के ड्रम ब्रेक के साथ आएगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी सारे आधुनिक फीचर भी मिल जाते हैं जो आपको एक बढ़िया राइडिंग एक्सपेरिएंस देंगे।
यह भी देखिए: हौंडा लांच करेगी सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमे मिलेगी 80Km की लम्बी रेंज, Honda QC1