नए टीज़र में सामने आई आने वाली हौंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर की तस्वीर

हौंडा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जल्द ही भारतीय मार्किट में लांच

हौंडा ने हल ही में लांच किये अपने दो टीज़र के माध्यम से ये कन्फर्म किया की अब ब्रांड अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने जा रही है जिसका मुकाबला लांच के बाद ओला S1 प्रो, TVS iQube, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक और अथेर 450X के साथ होगा। हौंडा ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को डेब्यू करने के लिए 27 नवंबर का दिन चुना है व इस दिन आपके सामने जापानीज ब्रांड का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर आ जायेगा। इस स्कूटर का नाम अभी तक ब्रांड ने रेविल नहीं किया है लेकिन कुछ मीडिया सोर्स इसे एक्टिवा इलेक्ट्रिक के नाम से बोल रहे हैं। इस स्कूटर में आपको सभी आधुनिक फीचर के साथ मिल सकती है 100 किलोमीटर की लम्बी रेंज।

मिलेगी दमदार परफॉरमेंस व लम्बी रेंज

इस नए आने वाले हौंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर यानी एक्टिवा इलेक्ट्रिक में आपको कई सारे वैरिएंट देखने को मिलेंगे व इसमें आपको ड्रम ब्रेक व डिस्क ब्रेक वैरिएंट का भी ऑप्शन मिलेगा। अभी तक ब्रांड ने इसकी परफॉरमेंस व मोटर को लेकर कोई भी डिटेल शेयर नहीं की है लेकिन इसमें 110cc से 125cc के स्कूटर जितना टार्क व पावर मिलने की आशंका है। स्कूटर में आपको मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल सकते हैं।

इस नए हौंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सिंगल पिस सीट मिलेगी जैसे की एक्टिवा 6G में है। स्कूटर लांच के साथ ही ओला के S1 सीरीज, TVS के iQube सीरीज बजाज चेतस्क और अथेर के इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ टक्कर लेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में उम्मीद की जा रही है की इसमें 100 किलोमीटर तक की रेंज और हाई-स्पीड मिलेगी। ब्रांड के इस से पिछले यानी इलेक्ट्रिक स्कूटर के पहले टीज़र में स्कूटर की LED लाइट का सेटअप भी देखने को मिला जो इसे काफी प्रीमियम बनाएगा।

क्या कर्नाटक में होगी प्रोडक्शन शुरू?

Honda electric scooter
Honda electric scooter

ऐसा बताया जा रहा है की हौंडा के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक्टिवा 6G के मुकाबले ज्यादा फीचर देखने को मिलेंगे जिसमे सभी प्रकार की लाइट LED, कीलेस एंट्री, बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, मोबाइल कनेक्टिविटी, ज्यादा बड़ा बूट स्पेस व एंटी-थेफ़्ट अलार्म शामिल हैं। ऐसा अनुमान है की स्कूटर को पूरी तरह से एक नया डिज़ाइन मिलेगा जो किसी भी ICE एक्टिवा से अलग होगा। कुछ मीडिया सोर्स ये दावा कर रहे हैं की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्रोडक्शन अगले महीने कर्नाटक में शुरू होगी व ब्रांड इसकी डिलीवरी फरवरी से शुरू करेगी। लेकिन इस खबर को लेकर अभी तक हौंडा ने कोई भी ऑफिसियल जानकार नहीं दी है।

यह भी देखिए: हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की पहली झलक आई सामने, क्या अब होगी बोहोत जल्द लांच?

Leave a comment