सपनों की सुपरबाइक Kawasaki Ninja ZX 10R अब मिलेगी इस ऑन-रोड कीमत और आसान EMI प्लान पर

299km/h की टॉप स्पीड के साथ नई कावासाकी Ninja ZX 10R सुपरबाइक अब हो सकती है आपके बजट के अंदर

कावासाकी मोटर जो की एक जापानीज हाई परफॉरमेंस सुपरबाइक बनाने वाली ब्रांड है। इस कंपनी की सबसे ज्यादा परफॉरमेंस वाली बाइक है Ninja ZX 10R जिसमे आपको हाई-स्पीड इंजन मिलता है। इस बाइक को भारत में काफी पसंद किया जाता है जिसका कारण है इसका डिज़ाइन, हाई-स्पीड और कमाल की टेक्नोलॉजी। जापानीज ब्रांड ने इस बाइक को काफी सालों की मेहनत के बाद बनाया व लांच किया।

कावासाकी निंजा ZX 10R सुपरबाइक रोजाना व प्रोफेशनल रेसर दोनों के लिए बनाई गई है व आप इसमें एक कमाल का राइडिंग एक्सपेरिएंस ले सकते हैं। नई कावासाकी Ninja ZX 10R ब्रांड की इनोवेशन और हाई परफॉरमेंस के प्रति कमिटमेंट को दर्शाती है। आइये जानते हैं इस सुपर बाइक की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या रहेगी इसकी कीमत

डिज़ाइन व फीचर

Kawasaki Ninja ZX 10R
Kawasaki Ninja ZX 10R

नई कावासाकी Ninja ZX 10R सुपरबाइक में काफी कमाल के एयरोडायनामिक एफिशिएंसी देने के लिए इंटीग्रेटेड विंगलेट का भी इस्तेमाल किया गया है। इन इंग्लेट के कारण इस मोटरसाइकिल में आपको कम ड्रैग देखने को मिल जाता है साथ ही डाउनफाॅर्स भी बढ़ता है। ये इंग्लेट इस मोटरसाइकिल में स्टेबिलिटी बढ़ाने का काम करते है। कावासाकी ZX 10R शार्प LED हेडलाइट के साथ आती है।

इस बाइक में आपको विंडस्क्रीन भी देखने को मिल जाती है। साथ ही ये मोटरसाइकिल हाई ग्रेड TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। इस बाइक में आपको न केवल एक तगड़ी परफॉरमेंस मिलती है बल्कि इसमें आपको प्रीमियम फीचर और हाई-एन्ड टेक भी मिलती है जो आपके राइडिंग एक्सपेरिएंस को काफी ख़ास बना देती है।

परफॉरमेंस व माइलेज

इंजन998 cc इनलाइन चार सिलिंडर इंजन
पावर203 PS @ 13200 rpm
पीक टार्क14.9 Nm @ 11400 rpm
RAM एयर असिस्ट पावर10 PS अतिरिक्त पावर (वही rpm पे)
माइलेज12 kmpl
टॉप स्पीड299km/h
0-100km/h3.3s

कावासाकी Ninja ZX 10R में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 998 cc का इनलाइन चार सिलिंडर वाला इंजन इस्तेमाल कर्त इहै। ये पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 203 PS की पावर 13200 rpm पे और 14.9 Nm का पीक टार्क 11400 rpm पे पैदा करता है। ये बाइक RAM एयर असिस्ट का इस्तेमाल कर 10 PS की पावर और उसी rpm पे हासिल कर लेती है।

कावासाकी ये मोटरसाइकिल 12 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज के साथ आती है। अगर बात करें इस बाइक की टॉप स्पीड की तो ये बाइक 299 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार टैग जाती है व इसमें आपको तगड़ी अक्सेलरेशन भी मिलती है जो बाइक को जीरो से 100 की स्पीड मात्र 3.3 सेकंड में देती है। ये एक कमाल की परफॉरमेंस है इस प्रकार की सुपर बाइक के लिए।

कीमत और EMI प्लान

जापानीज ब्रांड कावासाकी की ये निंजा ZX 10R मोटरसाइकिल भारत के अंदर हौंडा की CBR1000RR, यामाहा YZF R1, दुकाती Panigale V4, अप्रिलिअ RS4V RR, BMW S1000RR और सुजुकी की GSX R1000 जैसी मोटरसाइकिलो से मुकाबला करती है। इस सुपरबाइक को कावासाकी ने भारत के अंदर बहुत कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। कावासाकी ZX 10R सुपरबाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹17.36 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है।

आप इस सुपरबाइक को EMI पर भी खरीद सकते है जिसके लिए आपको कम से कम ₹1,05,000 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भरनी होगी जिसके बाद आपको ₹40,116 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 5 सालों तक, ये लोन आपको 8.5% इंटरेस्ट पर मिलेगा। अगर बात करें इस बाइक की ऑन-रोड कीमत की तो ये आपको मिलेगी ₹20,82,700 रुपए की कीमत पर। ये एक तगड़ी हाई-स्पीड सुपर बाइक है जो देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है।

Leave a comment