किआ और स्कोडा भारत में जल्द लॉन्च करेंगी अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियां, जानें कीमत व् फीचर्स

भारत में जल्द लॉन्च होंगी किआ और स्कोडा की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी

भारत में बढ़ते कारों के सेगमेंट में SUVs आज के समय में देश में सबसे मशहूर और लोकप्रिय सेगमेंट में से एक है। इस बढ़ते सेगमेंट में कई कार निर्माता अपनी नई गाड़ियों में SUV पेश कर रही हैं जिसके कारण देश में हर ग्राहक के पास एक बढ़िया गाडी होगी जिसके कारण वे हर तरह की सड़कों के लिए सूटेबल बनाती हैं।

किआ और स्कोडा भारत के बढ़ते कॉम्पैक्ट SUV के सेगमेंट में नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं जो जल्द भारत में लॉन्च होंगी। इस लेख में हम बात करेंगे भारत में लॉन्च होने वाली नई किआ और स्कोडा की कॉम्पैक्ट SUVs के बारे में। आइए जानते हैं।

1. स्कोडा काइलैक

New-skoda-kylaq-compacy-suv

किआ और स्कोडा भारत में जल्द लॉन्च करेंगी अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियां, जानें कीमत व् फीचर्स
Source: Skoda India

स्कोडा काइलैक को हाल ही में शोकेस किया गया था, यह कार 2025 की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च होगी और अपने सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट टाटाम मारुति सुजुकी, हुंडई, और महिंद्रा की गाड़ियों के साथ मुक़ाबला करेगी। इसके कम्पटीशन में महिंद्रा XUV 300, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और मारुति ब्रेज़ा जैसी गाड़ियां शामिल हैं। स्कोडा की नई काइलैक अपने आधुनिक डिज़ाइन और बढ़िया बिल्ड के लिए जानी जाएगी जो कंपनी की कुशाक SUV से प्रेरित होंगे।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह कार वॉक्सवैगन के नए MQB AO IN प्लेटफ़ॉर्म पर बनाई जाएगी जिसके कारण यह कुशाक के जैसी ही डिज़ाइन लैंग्वेज पेश करेगी। यह कंपनी का दमदार 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन पेश करेगी जो बनाता है 114 bhp की पावर और 178 Nm का टार्क। इंटीरियर की बात करें तो यह गाड़ी दो डिजिटल डिस्प्ले ऑफर करेगी और कई कटिंग-एज टेक्नोलॉजी और नई तकनीकी चीज़ों के साथ बाजार में प्रवेश करेगी।

2. किआ सिरोस

किआ भी अपनी नई सिरोस कॉम्पैक्ट एसूयवी को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ की सोनेट और सेल्टोस के बीच में स्थित होगी और टक्कर देगी सेगमेंट की बाकी गाड़ियों को। किआ इस गाडी को पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वर्शन में बनाएगी जिसे सिरोस और क्लैविस के नाम भी जान जाएगा। नई किआ सिरोस भारत में जनवरी 2025 में डेब्यू कर सकती है भारत मोबिलिटी शो में जहाँ इसका आधिकारिक लॉन्च जल्द किया जाएगा।

इस कार की विशेषताओं की बात करें तो यह कार अपनी सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल और वर्टीकल एलईडी और DRL ऑफर करेगी। इसके साथ यह ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले पेश करेगी और कई मॉडर्न और कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आएगी जिससे यह सेगमेंट में बाकी गाड़ियों से टक्कर कर सकेगी। आधुनिक सुविधाओं से लेस किआ की नई सिरोस कई सेफ्टी फीचर्स ऑफर करेगी और लाएगी अपना दमदार 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो बनाता है 116 bhp की पावर। यह कार भारत में ₹9 लाख की शुरुवाती कीमत के साथ भारत में लॉन्च हो सकती है।

1 thought on “किआ और स्कोडा भारत में जल्द लॉन्च करेंगी अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियां, जानें कीमत व् फीचर्स”

Leave a comment