मारुती सुजुकी अब भारतीय मार्किट में लांच करेगा अपनी सबसे पहली इलेक्ट्रिक गाडी

मारुती सुज़की की नई e Vitara होगी अब भारतीय मार्किट में लांच?

मारुती सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर है जिनके पास आज सभी सेगमेंट की गाड़ियां हैं। ब्रांड ने हल ही में अपनी नई डिजायर का नया वैरिएंट लांच किया जिसको 5-स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग मिली। ये ब्रांड की पहली गाडी बनी जिसको ग्लोबल NCAP में पूरी सेफ्टी मिली। अब ब्रांड अपना दूसरा बड़ा लांच करेगी नई e Vitara के साथ। ये मारुती सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक गाडी होगी जो देश में लांच होगी। अभी चल रहे EICMA 2024 शो में इस गाडी को पहली बार शोकेस किया गया। नई इलेक्ट्रिक e Vitara को पूरी तरह से नया डिज़ाइन और एक मस्कुलर लुक दिया गया है जो काफी आकर्षक लगता है।

  • मारुती सुजुकी e Vitara में मिलेगा AWD ऑप्शन।
  • e Vitara में मिलेंगे दो बैटरी ऑप्शन 49kWh और 61kWh।
  • मिलेगी ADAS जैसे आधुनिक फीचर के साथ।

मारुती सुजुकी ने पिछले साल हुए ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक गाडी का कांसेप्ट दिखाया था जिसका नाम eVX दिया गया है। लेकिन अब मिलान इटली में हुए EICMA 2024 में इस गाडी को पूरी तरह से रिवील कर दिया है जिसका नाम e Vitara है। इस गाडी को कंपनी ने स्ट्रांग के साथ कम वजन का बनाया है जो इसे एक बढ़िया परफॉरमेंस और लम्बी रेंज देने में मदत करेगा। गाडी में कंपनी बढ़िया परफॉरमेंस के साथ सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर भी देगी जो इसे काफी आधुनिक व प्रीमियम बनाएंगे।

मिलेगी e Vitara आल-ग्रिप के साथ

Maruti Suzuki e Vitara
Maruti Suzuki e Vitara

मारुती सुजुकी इस गाडी में e Vitara आल-ग्रिप याने आल व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी देगी जो इसे काफी बढ़िया व्हीकल बनाएगा। कुछ मीडिया सोर्स से हमे पता चला की इस गाडी में दो अलग अलग eAxle मिलेंगे जो इसे आगे और पीछे वाले दोनों टायर को पावर देंगे। इसके साथ गाडी को काफी बढ़िया रोड ग्रिप और बढ़िया हैंडलिंग मिलेगी। ये एक बढ़िया एडवांस व्हीकल है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव दे सकती है अपनी तगड़ी परफॉरमेंस और आल व्ही ड्राइव ऑप्शन के साथ।

इस नई मारुती सुजुकी e विटारा में कंपनी देगी दो बैटरी ऑप्शन एक 49kWh और दूसरा 61kWh। ये दोनों बैटरी ऑप्शन भारतीय मार्किट के लिए भी उपलब्द हो सकते हैं, अभी तक कंपनी ने इसको लेकर कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। अभी तक कंपनी ने इस गाडी की रेंज को लेकर भी कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी है। इस गाडी में उम्मीद है की 400 किलोमीटर से लेकर 500 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है।

परफॉरमेंस व फीचर

नई मारुती सुजुकी e Vitara अपनी 49kWh बैटरी पैक के साथ देती है 142bhp की पावर व 189NM का टार्क। वहीं इसकी बड़ी बैटरी 61kWh के साथ ये गाडी देती है 172bhp की पावर और 300NM का टार्क। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस नंबर हैं इस प्रकार की पावरफुल इलेक्ट्रिक गाडी के लिए। मारुती सुजुकी इस गाडी में आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक फीचर भी देगी जैसे की डैश कैमरा, 360 डिग्री कैमरा, ADAS, सनरूफ व और भी बोहोत से फीचर। अभी तक ब्रांड ने इस गाडी के लांच को लेकर भी कुछ ऑफिसियल रूप से नहीं बताया है लेकिन गाडी को पूरी तरह से रिवील कर दिया है।

Leave a comment