भारत में जल्द लॉन्च होगी मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानें लॉन्च डेट और फीचर्स

भारत में जल्द लॉन्च होगी मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार, नई eVX

मारुति सुजुकी जल्द भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX इलेक्ट्रिक एसयूवी को शोकेस करने की तैयारी कर रही है जिसका ऑफिसियल डेब्यू 4 नवंबर को इटली के मिलान में होगा। ग्लोबल डेब्यू के साथ कंपनी अपना प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल को शोकेस करेगी जिसे जल्द भारत में भी लाया जाएगा।

यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी और नए डिज़ाइन और फीचर्स के साथ कई नए और एडवांस एलिमेंट भी पेश करेगी जिससे यह आज के समय में बिकने वाली सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से मुक़ाबला करने में सक्षम होगी। मारुति इस कार का प्रोडक्शन पूरी तरह से भारत में ही करेगी और बाकी देशों में एक्सपोर्ट करने की भी तैयारी कर रही है।

eVX का उत्पादन मार्च 2025 में सुजुकी के गुजरात प्लांट में शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी शुरुआती साल में 140,000 यूनिट का उत्पादन करने का लक्ष्य रख रही है जिसमें से 50% निर्यात के लिए निर्धारित है। मिलान में यह शुरुआत यूरोपीय प्रेस और डीलरों को ध्यान में रखकर की गई है जो यूरोप के बाजार में इस नई गाडी की मांग को दर्शाता है।

मारुति सुजुकी eVX की स्पेसिफिकेशन

Maruti-suzuki-evx-debut-on-november-4
Source: Suzuki Global

नई मारुति सुजुकी eVX और टोयोटा की इलेक्ट्रिक SUV अपने साथ सिंगल और ड्यूल मोटर सेटअप लेकर आएंगी जो फ्रंट-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव की सुविधा प्रदान करता है। यह कार दो बैटरी पैक 48 kWh और 60 kWh के साथ लॉन्च होंगी और एक बार में 550 Km तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी। इसी के साथ यह कटिंग-एज टेक्नोलॉजी वाला इंटीरियर और बेहतरीन ड्राइविंग के लिए कई नए फीचर्स को पेश करेगी जो इसके टक्कर की गाड़ियों से मुक़ाबला करने में इसे सक्षम बनाएगा।

भारत में कब होगी लॉन्च ?

मारुति सुजुकी की नई eVX इलेक्ट्रिक कार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 जो 17-22 जनवरी में होगा उसमे होगी। eVX की कीमत की घोषणा सबसे पहले भारत में की जाएगीऔर इसका ऑफिसियल लॉन्च इसके डेब्यू के 2 से 3 महीने के अंदर किया जाएगा। भारत में रिलीज़ होने के बाद eVX चुनिंदा यूरोपीय बाज़ारों में और फिर जापान में भी लॉन्च की जाएगी।

मार्च 2025 में अपने ऑफिसियल लॉन्च के बाद नई eVX टाटा कर्व ईवी और जल्द लॉन्च होने वाली हुंडई क्रेटा ईवी से करेगी । इसके अलावा टोयोटा भी सुजुकी की eVX पर आधारित अपनी इलेक्ट्रिक SUV को भारत में लॉन्च करेगी कंपनी के साथ अपनी पार्टनरशिप का विस्तार करते हुए जिसके अंतर्गत सुजुकी और टोयोटा कई मॉडल लॉन्च करेंगे पार्ट शेयरिंग के साथ। टोयोटा की जल्द आने वाली इलेक्ट्रिक कार को भी सुजुकी के गुजरात प्लांट में बनाया जाएगा। यह कार eVX से थोड़ी मेहेंगी होगी।

केवल ₹6.79 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पर लांच हुई नई मारुती सुजुकी डिजायर गाडी