331km की रेंज के साथ लांच हुई MG की Windsor EV, जानिये क्या है कीमत

MG की Windsor EV में मिलते है बेहतरीन फीचर

MG मोटर जो की एक ब्रिटिश कंपनी है जो भारत के ऑटोमोटिव मार्किट में काफी मशहूर कंपनी है। MG अपने स्टाइलिश डिज़ाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और सस्टेनेबल मोबिलिटी के लिए जानी जाती है। MG भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा दे रही है। Windsor EV एक नई इलेक्ट्रिक SUV जो मार्किट में MG की पोजीशन को और मजबूत करेगी और भारतीय EV मार्किट में उसकी पहचान को और बढ़ावा देगी।

  • LED हेडलाइट और 15.6-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिलेगी मॉडर्न डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर।
  • मिलेगी केवल ₹13.50 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पर।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

MG Windsor EV
MG Windsor EV

MG Windsor EV का डिज़ाइन काफी बोल्ड और मॉडर्न देखने को मिलता है जो आजकल के इलेक्ट्रिक व्हीकल का ट्रेंड है। गाड़ी के बहार की डिज़ाइन को ऐरोग्लाइड नाम दिया गया है जो एयरोडायनामिक को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन की गई है। इसके फ्रंट में एक स्लीक और क्लोज्ड ग्रिल्ल देखने को मिलता है जो उसकी इलेक्ट्रिक आइडेंटिटी को अच्छे से दिखाती है। ग्रिल्ल के आस-पास शार्प LED हेडलाइट लगी हुई हैं जो डायनामिक लाइट सिग्नेचर के साथ आती हैं।

MG Windsor EV की इंटीरियर टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट का अच्छा मिक्स है। इसमें कई ऐसे फीचर दिए गए हैं जो यूजर की आसान और कम्फर्ट को ध्यान में रख कर दिए गए हैं। गाड़ी के अंदर एक बड़ा 15.6-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करती है। इससे स्मार्टफोन को आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है और ड्राइविंग एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाता है।

331 km की रेंज के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

MG Windsor EV
MG Windsor EV

परफॉरमेंस की बात अगर करे तो इस कार में काफी दमदार परफॉरमेंस देखने को मिलती है। इसके साथ ही MG Windsor EV में 38 kWh की बैटरी देखने को मिलती है जो एक बार चार्ज करने पर 331 km तक चलने की रेंज देती है। इसकी पावर 134 bhp है जो ड्राइविंग को स्मूथ और पावरफूल बनाती है। अगर DC चार्जर से चार्ज करें तो 55 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो सकती है और अगर AC चार्जर से चार्ज करें तो 0 से 100% चार्ज होने में केवल 6.5 से 7.4 घंटे लगते हैं।

विशेषताविवरण
बैटरी38 kWh बैटरी
रेंज 331 km
पावर134 bhp

जानिए क्या है कीमत

MG Windsor EV की कीमत काफी सही देखने को मिलती है बात अब अगर इस कार के शुरूआती कीमत की करे तो इस गाड़ी की शुरुआती कीमत ₹13.50 लाख है जो की ₹ ₹15.50 लाख तक जाती है जो इसे इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एक अच्छा विकल्प बनाती है। गाड़ी के अलग-अलग वैरिएंट उपलब्ध है जिसमे खरीदार अपने बजट और पसंद के हिसाब से मॉडल का चुनाव कर सकते है।

यह भी देखिए: आल व्हील ड्राइव ऑप्शन व लम्बी रेंज के साथ जल्द लांच होगी टाटा की नई Harrier EV

Leave a comment