ओला ने नए एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी 112km रेंज और बढ़िया पावर, ओला गिग
ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे एडवांस टेक और सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है जिन्होंने अपने हाई-एन्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ मार्किट में एक बढ़िया प्रेजेंस बनाई है। हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में अपने 4,000 शोरूम पुरे किए व साथ ही इन्ही दिनों में ब्रांड के बिलकुल नए एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किए जिनकी कीमत मात्र ₹39,999 रुपए एक्स-शोरूम कीमत से शुरू होगी। ओला इलेक्ट्रिक की बिलकुल नई दो सीरीज के नाम हैं: गिग और S1Z। अब ब्रांड के पास कुल पांच इ-स्कूटर सीरीज हो चुकी है जिनमे S1X, S1 एयर और सबसे पावरफुल S1 प्रो भी शामिल है।
ओला इलेक्ट्रिक के सबसे सस्ते गिग और गिग प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी शानदार डिज़ाइन और प्रीमियम लुक देखने को मिलता है। इस नए एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक पावरफुल 250W की इलेक्ट्रिक मोटर जिसको पावर मिलती है एक पोर्टेबल बैटरी के साथ।
गिग की मोटर और बैटरी की मदत से ये स्कूटर निकालता है 25km/h की टॉप स्पीड और 112km की लम्बी IDC रेंज जो की रियल वर्ल्ड में आपको लगभग 80 किलोमीटर तक आसानी से मिल सकती है। गिग स्कूटर की टॉप स्पीड 25km/h होने के कारण ये लौ-स्पीड व्हीकल की रेंज में आता है व इसे चलाने के लिए आपको न लाइसेंस और न ही रजिस्ट्रेशन की आवशकता पड़ेगी।

इस गिग और गिग प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ओला इलेक्ट्रिक ने काफी रिलाएबल बनाया है जो आपके रोजाना के कामों में एक बढ़िया राइडिंग एक्सपेरिएंस देगा। इन इ-स्कूटर में आते हैं 12″ के टायर, रोबस्ट डिज़ाइन, LED लाइट, व एक स्ट्रांग बॉडी। स्कूटर में साथ में आपको एक 1500W की पोर्टेबल लिथियम-आयन IP67 बैटरी पैक भी मिलती है जिसे आप अपने घर के अंदर भी चार्जिंग पर लगा सकते हैं। ओला इलेक्ट्रिक इस स्कूटर के साथ देती है एक बढ़िया चार्जर जो लगभग 5 से 7 घंटों में इसे पूरी तरह से चार्ज करने में सक्षम है।
इस सीरीज के टॉप मॉडल गिग प्लस में आपको 1.5kW की दो पोर्टेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलती हैं जो इसे 156km की IDC रेंज देती है जो रियल वर्ल्ड में आपको लगभग 110 किलोमीटर तक आसानी से मिलेगी। साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक 1500W की इलेक्ट्रिक मोटर जो इसे 45km/h की टॉप स्पीड देगी। अगर आप इस गिग प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल बैटरी के साथ खरीदते हैं तो ये स्कूटर आपको 81km की IDC रेंज देगा जो रियल वर्ल्ड में आपको 55 से 60 किलोमीटर तक मिल सकती है।

अभी तक किसी भी गिग स्कूटर को रियल वर्ल्ड में ऑफिसियल तोर पर मीडिया व सोर्स ने टेस्ट नहीं किया है जो इनकी रियल वर्ल्ड रेंज का केवल अनुमान लगाया गया ह। इनकी असली रियल वर्ल्ड रेंज आपको टेस्ट के बाद पता चलेगी। ये दोनों एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। अगर बात करें कीमत की तो गिग+ आपको ₹49,999 रुपए की एक्स-शोरूम पर मिलेगा जो की बेस मॉडल से ₹10,000 रुपए महंगा है।
यह भी देखिए: दो बैटरी ऑप्शन के साथ आएगी नई टाटा Harrier EV – मिलेगा e-AWD और 500km रेंज?