अब ₹74,999 की कीमत पर मिलेगा Ola का पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर – 85km/h टॉप स्पीड

ओला S1X सीरीज के बेस मॉडल 2kW में आपको मिलेगी 95km की सर्टिफाइड रेंज और बढ़िया स्पीड

ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे मशहूर इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड है जिनके पास आज एक से बढ़ कर एक आधुनिक इ-स्कूटर मिल जाते हैं। ओला की सबसे ज्यादा बिकने वाली S1X सीरीज में आपको मिलते हैं चार वैरिएंट 2kW, 3kW, S1X प्लस और 4kW। इन इ-स्कूटरों की कीमत शुरू होती है ₹74,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से जो जाती है ₹95,999 रुपए तक इसके 4kW वैरिएंट के लिए। ये एक बढ़िया डिज़ाइन और स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया साथ दे सकता है।

ओला S1X के बेस मॉडल 2kW में मिलती है एक पावरफुल 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर जिसको पावर मिलती है इसकी 2kW लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ जो की IP67 रेटिंग के साथ आता है। इस मोटर और बैटरी के साथ S1X निकालता है 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 95 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज। ये एक काफी प्रीमियम डिज़ाइन का इ-स्कूटर है जो कम बजट में बढ़िया परफॉरमेंस निकालने में सक्षम है।

  • ओला का सबसे सस्ता S1X 2kW स्कूटर भी देता है 85km/h की टॉप स्पीड।
  • ओला S1X 2kW में आपको 95 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज मिलती है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको केवल नॉमिनल फीचर मिलते हैं।
Ola S1X Electric Scooter
Ola S1X Electric Scooter

ओला इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर की भारी कटौती करते हुए इसमें एक साधारण 3.5-इंच की डिस्प्ले देती है जिसमे आप केवल स्कूटर की अपडेट ले सकते हैं। इस स्कूटर में आपको स्टील रिम, ड्रम ब्रेक, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, LED लाइट, बढ़िया बूट स्पेस, फिजिकल की, USB चार्जर व और भी कुछ आम फीचर मिल जाते हैं। ये ब्रांड का एक किफायती व एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको एक बढ़िया राइडिंग अनुभव मिल जाता है।

ओला के S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत है ₹74,999 रुपए जो की इसकी एक्स-शोरूम कीमत है। अगर आप इसकी ऑन-रोड कीमत की बात करें तो ये इ-स्कूटर आपको मिलेगा ₹92,453 रुपए की ऑन-रोड कीमत पर। ये एक बढ़िया कीमत है इतने पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को केवल ₹15,000 रुपए की डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको मात्र ₹2,650 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 3 सालों तक।

यह भी देखिए: Bajaj Chetak के सबसे सस्ते मॉडल में मिलेगी 123km की लम्बी रेंज – कीमत होगी बजट में फिट

Leave a comment