ओला के S1X 4kW इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिल जाती है 193 किलोमीटर की धांसू रेंज और 90km/h की टॉप स्पीड
ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिनके इ-स्कूटर लोग काफी पसंद करते हैं। इस कंपनी ने हल ही में अपने 4,000 स्टोर खोले जो देश के छोटे बड़े सभी शहरों में होंगे। ओला ने साथ ही अपने कुछ एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लांच किया जिनका नाम है गिग और S1Z। अगर आपको एक लम्बी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो वो भी आपको ओला इलेक्ट्रिक ब्रांड के अंदर ही मिलेगा।
ओला की S1X सीरीज के 4kW वैरिएंट में आपको मिलती है 193 किलोमीटर की शानदार IDC रेंज व साथ में इस इ-स्कूटर में आपको 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड भी मिल जाती है। अगर बात करें इस S1X 4kW इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की तो ये आपको मिलता है मात्र ₹95,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर। इस कीमत में आपको 193km की रेंज और कोई दूसरा ब्रांड नहीं देता। आइये जानते हैं इस प्रीमियम S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या रहेगा इसमें ख़ास।
हाई-परफॉरमेंस होने के साथ मिलेगी 8-साल की बैटरी वारंटी

रेंज | 194km (IDC) |
टॉप स्पीड | 90 km/h |
वजन | 101 kg |
चार्जिंग टाइम | 5 hrs |
पावर | 2.7 kW |
सीट हाइट | 805 mm |
ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक 2.7kW की BLDC हब-माउंटेड मोटर जो निकालती है 4.5kW की पीक पावर। इस पावर के साथ स्कूटर एक तगड़ी अक्सेलरेशन देता है व इसे 90km/h की टॉप स्पीड तक लेकर जाता है। इस मोटर को पावर मिलती है इसकी 4kW लिथियम-आयन बैटरी पैक से जो IP67 रेटिंग के साथ मिलेगा। S1X अपनी मोटर व बैटरी के साथ एक बार पूरा चार्ज होने पर देता है 194 किलोमीटर की IDC रेंज जो रियल वर्ल्ड में 175 किलोमीटर तक इको मोड पर आसानी से आ जाती है।
मिलेंगे कुछ हाई-एन्ड फीचर
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इस S1X 4kW इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए हैं प्रीमियम फीचर जो इसको एक आधुनिक व्हीकल बनाते हैं। S1X 4kW स्कूटर में आपको मिलेगी एक पांच इंच की डिजिटल स्क्रीन जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट आसानी से ले सकते हैं।
कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में देती है LED लाइट, राइडिंग मोड, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, USB चार्जर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, ड्रम ब्रेक, व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर। अगर आपको एक किफायती कयामत वाले प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
यह भी देखिए:
- 150Km रेंज और सभी हाई-एन्ड फीचर के साथ मिलेगा Ola का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर – जानिए कीमत
- Maruti Swift के टॉप मॉडल को खरीदने से पहले जरूर देखें ये 3 SUV ऑप्शन – मन बदल सकता है आपका?
- मात्र ₹1,600 रुपए की आसान किस्तों पर खरीदें Honda Activa 6G स्कूटर – डिटेल