हुंडई औरा को जल्द टक्कर देने आ रही है मारुति सुजुकी की नई डिजायर, जानें कीमत और नए फीचर्स

मारुति सुजुकी की नई डिजायर

मारुति सुजुकी 11 नवंबर को भारत में पेश करने वाली है अपनी नई डिजायर सेडान। यह कॉम्पैक्ट सेडान टक्कर देगी टाटा की टिगोर और हुंडई की औरा जैसी कारों को। नई जनरेशन की डिजायर अपने साथ नया डिज़ाइन, सेगमेंट में कई नए और पहले आने वाले फीचर्स, नया इंजन, और बेहतर एफिसिएंसी के साथ शानदार परफॉरमेंस।

इसके कारण यह कार सेगमेंट की बाकी गाड़ियों को टक्कर देने में सक्षम होगी। सब-4 मीटर की यह कॉम्पैक्ट सेडान वैसे ही अपने सेगमेंट में और देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान गाड़ियों में से एक है जो अब दुबारा मार्केट को डोमिनेट करने के लिए तैयार है।

शानदार डिज़ाइन और फीचर्स

मारुति की नई डिजायर हुई लॉन्च से पहले पूरी लीक ! जानें क्या है नया और क्या होगी कीमत

हुंडई औरा को जल्द टक्कर देने आ रही है मारुति सुजुकी की नई डिजायर, जानें कीमत और नए फीचर्स
Source: NDTV

नई मारुति सुजुकी डिजायर अपने साथ लेकर आएगी बेहतरीन डिज़ाइन जिसमे नया फ्रंट और रियर शामिल है। इसी के साथ यह कार नए बम्पर के साथ नई ग्रिल, नई हेडलाइट और टेललाइट, नए ORVM, और नए अलॉय व्हील के साथ कई नई चीज़ें ऑफर करेगी जो इसके नए जनरेशन चेंज को दर्शाते हैं।

नई जनरेशन की डिजायर सेगमेंट में पहली बार सिंगल-पैन सनरूफ ऑफर करेगी जो बाकी दावेदार नहीं ऑफर करते हैं। अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने वाली नई जनरेशन की होंडा अमेज यह फीचर शामिल कर सकती है लेकिन अभी यह फीचर किसी भी कॉम्पैक्ट सेडान में नहीं मिलता है।

एडिशनल फीचर्स

फीचर्स में नया 9 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ, नया 360 डिग्री पार्किंग कैमरा शामिल हैं जो इसे सेगमेंट की बाकी गाड़ियों की तुलना में बेहतर बनाते हैं। इसके अलावा नई डिजायर नया हेड-अप डिस्प्ले, आटोमेटिक स्टीयरिंग व्हील, और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी ऑफर करेगी जो हुंडई औरा और टाटा टिगोर में नहीं ऑफर किया जाता है। इससे यह गाडी अपनी अपील को और भी ज्यादा आधुनिक दर्शाते हुए कम्पटीशन से कई गुना आगे बढ़ जाती है।

इंजन और परफॉरमेंस

मारुति सुजुकी की नई डिजायर अपने साथ नया Z-सीरीज का 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन ऑफर करेगी जो नई स्विफ्ट में प्रदान किया जाता है। यह इंजन 80 bhp की पावर और 112 Nm का पीक टार्क बनाने में सक्षम है और 5 स्पीड के मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के साथ ऑफर किया जाएगा।

सेफ्टी और एडिशनल फीचर्स की बात करें तो यह गाडी 6 एयरबैग, स्टैण्डर्ड सेफ्टी कण्ट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स ऑफर करेगी। साथ ही इसमें रियर AC वेंट, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे जो टॉप वैरिएंट में ऑफर किए जाएंगे।

मारुती सुजुकी अब भारतीय मार्किट में लांच करेगा अपनी सबसे पहली इलेक्ट्रिक गाडी

Leave a comment