केवल ₹20,000 रुपए देकर आप भी घर ला सकते हैं नई Honda Activa 6G स्कूटर – डिटेल्स देखिए

हौंडा एक्टिवा 6G स्कूटर को आप भी खरीद सकते हैं इतने आसान EMI प्लान के साथ

हौंडा एक्टिवा भारत का सबसे प्रसिद्ध व सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है जिसको लोग इसकी रिलायबिलिटी, माइलेज और पावर के लिए जानते हैं। इस स्कूटर में ब्रांड अब एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर और हाई-एन्ड टेक देती है जिसके साथ ये एक कमाल की रोड प्रेजेंस देता है। इस इ-स्कूटर में आपको अब 60 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज और 7.84 PS की पावर मिल जाती है। आइये जानते हैं इस इ-स्कूटर की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या रहेगा इसका EMI प्लान।

इंजन109.5 cc इंजन
पावर7.84 PS
पीक टार्क8.90 Nm
माइलेज59.5 Kmpl
कर्ब वजन106 किलोग्राम

हौंडा एक्टिवा 6G भारत के अंदर अपनी अच्छी और रिलाएबल परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। इस स्कूटर के अंदर 109.5 cc का पावरफुल इंजन इस्तेमाल किया गया है। ये इंजन इस स्कूटर में 7.84 हार्सपावर की पावर और 8.90 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा Activa 6G में आपको 59.5 किलोमीटर प्रतिलीटर की अच्छी माइलेज भी देखने को मिल जाती है। ये स्कूटर 106kg के कर्ब वजन के साथ आती है जिसके कारण इस स्कूटर को ट्रैफिक में चला पाना सरल हो जाता है। ये एक काफी बढ़िया व हाई-स्पीड स्कूटर है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकता है।

Honda Activa 6G
Honda Activa 6G

हौंडा की एक्टिवा 6G स्कूटर में आपको क्लासिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर भारत के अंदर एस्थेटिक अपील के साथ आती है। हौंडा Activa 6G में आपको आकर्षक बॉडी देखने को मिल जाती है जो की स्लीक लाइन के साथ आती है। इस स्कूटर के फ्रंट में क्रोम की फिनिश भी दी गई है जो इस स्कूटर में एलेगन्स लाती है। Activa 6G स्कूटर के अंदर LED टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस इ-स्कूटर में अब आपको साइलेंट स्टार्ट, स्मार्ट मीटर और बड़ा बूट स्पेस मिलता है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया रहेगा।

एक्टिवा 6G स्कूटर भारत के अंदर सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्कूटरों में से एक है है। साथ ही ये स्कूटर भारत में सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली स्कूटरों में भी अपना नाम लिखाती है। हौंडा एक्टिवा 6G की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹76,684 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹82,684 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंट (25%)EMI
Activa 6G स्टैंडर्ड₹76,684₹19,171₹1,642
Activa 6G DLX₹79,184₹19,796₹1,688
Activa 6G H-Smart₹82,684₹20,671₹1,736

यह भी देखिए: 250Km की लम्बी रेंज के साथ लांच होगी सोलर से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार – ड्राइविंग कॉस्ट होगी जीरो

Leave a comment