हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की पहली झलक आई सामने
हौंडा के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में हमने आपको हल ही में बताया था और अब ब्रांड ने इस स्कूटर के लांच को लेकर कुछ झलक दिखाई। ब्रांड अपने नई इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका नाम एक्टिवा इलेक्ट्रिक हो सकता है 27 नवंबर को डेब्यू हो जाएगी। हल ही में हौंडा द्वारा रिलीज़ किये गए एक टीज़र में दिखाया गया की ब्रांड एक नया व्हीकल लांच करने की तयारी में है जिसकी हेडलाइट को कंपनी ने सबसे पहले दिखाया। ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हौंडा का पहला इ-व्हीकल होगा भारत के लिए। नई टीज़र वीडियो के माध्यम से पता चला की इस स्कूटर में आपको LED हेडलाइट मिलेगी जो दर्शाती है की ये एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है।
- हौंडा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर आएगा 27 नवंबर को सामने।
- नए हौंडा इ-स्कूटर में मिल सकती है 100Km की रेंज।
- कंपनी ने इस स्कूटर का कोड नाम रखा है K4BA।
इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को हौंडा पूरी तरह से एक नया डिज़ाइन देने वाली है जो काफी बढ़िया रोड प्रेजेंस बनाएगा अपने ICE वर्शन एक्टिवा की तरह। भारत में हौंडा की 110cc एक्टिवा को काफी पसंद किया जाता है जिसका कारन है इसकी प्रीमियम डिज़ाइन, मेटल बॉडी, रीफाइन इंजन और बढ़िया माइलेज के कारण। कुछ सूत्रों से हमे पता चला है की इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 100 किलोमीटर के करीब की रेंज मिलने वाली है जो इसे काफी बढ़िया इ-व्हीकल बनाएगा। लांच के बाद इस स्कूटर का मुकाबला होगा बजाज चेतक, TVS iQube, ओला S1 Pro और अथेर 450X जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ।
फरवरी 2025 से हो सकती हैं बुकिंग शुरू
कुछ मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से हमे जानकारी मिली है की इस नई हौंडा एक्टिवा EV या फिर कहें हौंडा के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग फरवरी 2025 में शुरू होंगी। जापानीज ब्रांड हौंडा काफी लम्बे समय से भारत में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारना चाहता था क्यूंकि देश में अभी के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है।
अब भारत के लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना काफी पसंद करते हैं क्यूंकि इनमे बिलकुल कम राइडिंग कॉस्ट, रिलायबिलिटी, आधुनिक फीचर और एक किफायती कीमत होती है। हौंडा को उम्मीद है की नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद इनका मार्किट ग्रोथ 15% से बढ़ सकता है FY25 में। ब्रांड ने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का कोड नाम रखा है K4BA जो की एक्टिवा पर स्तिथ हो सकता है।
हौंडा अभी दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर काम कर रहा है जिनके लिए बैटरी और मोटर दोनों किसी लोकल यानी भारतीय कंपनी से सोर्स करेगा। कंपनी दोनों प्रकार की बैटरी को अपनाना चाहती है फिक्स्ड और स्वैपएबल। अभी के समय में ओला इलेक्ट्रिक देश में सबसे ज्यादा इ-स्कूटर बेचने वाला ब्रांड है जिसको हौंडा काफी कड़ी टक्कर देगा। ऐसा बताया जा रहा है की इस नए हौंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर में 100 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है।